-2 C
Innichen
Friday, December 13, 2024

आगरा के पास वायुसेना का फाइटर जेट MiG-29 क्रैश, जमीन से टकराने से पहले दोनों पायलटों ने खेत में कूदकर बचाई जान

आगरा: आगरा में सोमवार को वायुसेना का फाइटर प्लेन मिग 29 क्रैश हो गया था। प्लेन 29 में खराबी आई तो पायलट विंग कमांडर मनीष मिश्रा ने पैराशूट से कूदकर अपनी जान बचाई। जहां पर फाइटर प्लेन गिरा है, उससे दूर दूसरे गांव में फाइटर प्लेन मिग 29 के पायलट ने पैराशूट से सेफ लैंडिंग की। ग्रामीणों ने वीडियो बनाते हुए तुरंत विंग कमांडर को घेर लिया। पहले पैराशूट से पायलट को बाहर निकाला। इसके बाद विंग कमांडर के लिए चारपाई लेकर आए। इस दौरान ग्रामीणों से कहा कि आप चिंता नहीं करें। मैं अकेला ही फाइटर प्लेन में था। मैं सुरक्षित हूं। आपके सामने हूं। आप लोग शांत करें। प्लेन भी खाली जगह पर गिरा है। इसके बाद एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर मौके पर पहुंचा और विंग कमांडर को लेकर आया।


प्लैन क्रैश होते ही हुआ धमाका
बता दें कि एयरफोर्स का फाइटर प्लेन मिग-29 आगरा की किरवली तहसील के कागारौल थाना स्थित गांव सोंगा में सोमवार को शाम करीब चार बजे क्रैश हो गया था। हवा में कलाबाजी करते हुए फाइटर प्लेन आग का गोला बना और पलक झपकते ही खेत में गिर गया था। इसके बाद जोरदार धमाका हुआ। आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीण पहुंच गए। ग्रामीण जैसे ही प्लेन के पास पहुंचे तो धमाके हुए। ग्रामीणों ने फाइटर प्लेन गिरने और पायलट के उतरने के वीडियो बनाए हैं, जो अब वायरल हो रहे हैं।
फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया
गांव में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन मिग 29 क्रैश होने और आग लगने की सूचना पर पुलिस, सेना और एयरफोर्स के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों धधकते फाइटर प्लेन की आग पर काबू पाया। इसके बाद सेना और एयरफोर्स ने मोर्चा संभाल लिया।
क्रैश होने से पहले विंग कमांडर कूदे
डिफेंस पीआरओ शांतुन प्रताप सिंह ने बताया कि मिग 29 में एक ही पायलट थे, जो सुरक्षित लैंडिग कर लिया है। आगरा से 15 मील पहले प्लेन क्रैश हुआ था। क्रैश होने से पहले ही पायलट (इजेक्ट सिस्टम) विमान से कूदकर बाहर निकल आए थे।

पहले भी हुआ है इस तरह की घटनाएं

सनद रहे कि यह पहली बार नहीं है कि मिग-29 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। दो सितंबर को राजस्थान के बाड़मेर में एक मिग-29 फाइटर जेट तकनीकी खराबी की वजह से क्रैश हो गया था। लेकिन, इस दुर्घटना से पहले ही पायलट सुरक्षित रुप से बाहर निकलने में सफल रहा था। वहीं, बाड़मेर सेक्टर में वायुसेना के अड्डे से प्रशिक्षण पर निकले फाइटर जेट में खराबी आ गई थी। जिसके बाद वह बाड़मेर के उत्तरलाई के नजदीक एक खेत में क्रैश हो गया था। गनीमत यह रही कि यह इलाका आबादी से दूर था। जिसकी वजह से जान-माल की क्षति नहीं हुई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles