-2 C
Innichen
Sunday, February 16, 2025

प्रयागराज महाकुंभ में आग से हड़कंप, सिलेंडर ब्लास्ट ने 250 से अधिक टेंटों को खाक कर दिया

महाकुंभ मेले में सिलेंडर फटने से भीषण आग, 250 से अधिक टेंट जलकर खाक

Mobilenews/ प्रयागराज: महाकुंभ (Maha Kumbh Fire) मेले में रविवार शाम बड़ा हादसा हुआ। सिलेंडर फटने से एक शिविर में लगी आग ने तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया। तेज हवा के कारण आग ने आसपास के अन्य शिविरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में 250 से अधिक टेंट जलकर खाक हो गए। मेला क्षेत्र में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।

दमकल विभाग, पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस हादसे में दो लोगों के झुलसने की खबर है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

कैसे लगी आग?

घटना शाम करीब चार बजे शास्त्री पुल के नीचे स्थित सेक्टर 19 के क्षेत्र में हुई। यहां पवन त्रिपाठी नामक व्यक्ति के टेंट में गैस सिलेंडर से रिसाव हो रहा था, जिसके चलते आग भड़क उठी। सिलेंडर फटने के बाद आग ने अन्य टेंटों को भी अपनी चपेट में ले लिया। गीता प्रेस गोरखपुर और अखिल भारतीय संघ करपात्र धाम वाराणसी के संयुक्त शिविर में भी आग फैल गई।

सीएम योगी ने लिया संज्ञान, पीएम मोदी को दी गई जानकारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उस समय मेला क्षेत्र में मौनी अमावस्या स्नान पर्व की तैयारियों का जायजा ले रहे थे। हादसे की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री घटनास्थल पर पहुंचे और अधिकारियों को प्रभावित श्रद्धालुओं को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुख्यमंत्री से हादसे की जानकारी ली। इस घटना से हुए करोड़ों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

अधिकारियों की टीम ने संभाला मोर्चा

एडीजी भानु भास्कर, पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा, महाकुंभ डीआईजी वैभव कृष्ण और एसएसपी राजेश द्विवेदी समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों का निरीक्षण किया।

जल्द बुझाई गई आग, लेकिन बड़ा नुकसान

अग्निशमन की कई टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि, तब तक 250 से अधिक टेंट जल चुके थे और चार से अधिक सिलेंडर भी फट गए थे।

श्रद्धालुओं के लिए निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आग से प्रभावित श्रद्धालुओं के लिए विशेष राहत शिविर बनाने और हर संभव मदद मुहैया कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और शहरी विकास मंत्री एके शर्मा के साथ स्थिति का जायजा लिया।

अलर्ट पर मेला क्षेत्र

इस हादसे के बाद मेला क्षेत्र के सभी विभागों को सतर्क कर दिया गया है। पुलिस और अग्निशमन विभाग ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं। इस घटना के बाद श्रद्धालुओं में भय और चिंता का माहौल है।

कुंभ प्रशासन की जांच जारी

महाकुंभ डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि प्रारंभिक जांच में गैस रिसाव को हादसे का कारण माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि घटना की विस्तृत जांच की जा रही है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

#महाकुंभहादसा #प्रयागराजकुंभ #सिलेंडरब्लास्ट #सीएमयोगी #पीएम_मोदी

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles