MOBILENEWS /नई दिल्ली: आजकल कई लोग दो सिम का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें से एक सिम कॉलिंग और डेटा के लिए मुख्य रूप से इस्तेमाल होती है, जबकि दूसरी सिम को बैकअप के लिए रखा जाता है। हालांकि, सेकेंडरी सिम को एक्टिव रखना अक्सर महंगा पड़ता है। BSNL ने ऐसे यूजर्स के लिए बड़ा तोहफा दिया है। अब सिर्फ ₹20 में सेकेंडरी सिम को एक्टिव रखा जा सकता है।
90 दिनों तक डिएक्टिवेट रहने वाले सिम पर नया नियम
अगर कोई सिम 90 दिनों तक डिएक्टिवेट रहता है और उसमें बैलेंस मौजूद है, तो BSNL उसमें से ₹20 काटकर सिम की एक्टिविटी को 30 दिनों के लिए बढ़ा देगा। लेकिन अगर सिम में बैलेंस नहीं है, तो उसे पूरी तरह डिएक्टिवेट माना जाएगा और उस नंबर को रीसाइकिल कर किसी नए यूजर को अलॉट कर दिया जाएगा।
डिएक्टिवेट होने के बाद यूजर्स को 15 दिनों का ग्रेस पीरियड मिलेगा। इस दौरान वे BSNL कस्टमर सर्विस या स्टोर पर जाकर अपनी सिम को दोबारा चालू करवा सकते हैं।

BSNL का 6 महीने का किफायती प्लान
BSNL ने सेकेंडरी सिम के यूजर्स के लिए 6 महीने की वैलिडिटी वाला एक सस्ता प्लान पेश किया है। इस प्लान की कीमत ₹897 है, जिसमें यूजर्स को कई फायदे मिलते हैं। अनलिमिटेड कॉलिंग: पूरे देश में और दिल्ली व मुंबई के MTNL नेटवर्क पर भी फ्री कॉलिंग। डेटा: 90GB हाई-स्पीड डेटा और उसके बाद 40kbps स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट। 100 SMS प्रतिदिन। यह प्लान खासतौर पर उन लोगों के लिए है, जो अपनी सेकेंडरी सिम को लंबी अवधि तक एक्टिव रखना चाहते हैं।
राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन 2.0 की शुरुआत
डिजिटल भारत की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल ही में राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन 2.0 लॉन्च किया। इसका उद्देश्य ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में ब्रॉडबैंड सेवाओं का विस्तार करना है।
मिशन के मुख्य लक्ष्य:
- 2030 तक 2.70 लाख गांवों में ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क बिछाना।
- ग्रामीण इलाकों के 90% स्कूलों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, आंगनवाड़ी केंद्रों और पंचायत कार्यालयों को ब्रॉडबैंड से जोड़ना।
- हर 100 ग्रामीण परिवारों में से कम से कम 60 को ब्रॉडबैंड सेवा प्रदान करना।
इसके साथ ही संचार साथी ऐप भी लॉन्च किया गया है, जिससे यूजर्स को डिजिटल सेवाओं का बेहतर लाभ मिलेगा।