शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, धारा-144 का किया था उल्लंघन, कोर्ट की पेशी में लगातार गैर-हाजिर रहे

जयपुर। राजस्थान में उपचुनाव के बीच रविंद्र सिंह भाटी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। शिव निधायक रविंद्र सिंह भाटी को लेकर एक ऐसी खबर समाने आ रही है, जो भाटी के चाहने वालों को थोडा निराश कर सकती है। अब सवाल यह है कि क्या अब भाटी जेल जा सकते है, क्योकिं शिव विधायक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हो गया है, आइए जानिए क्या है पूरा मामला?

भाटी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

दरअसल बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा सीट के निर्दलीय विधायक रविन्द्र सिंह भाटी के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी जारी किया वारंट जारी किया है। महामारी एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम के मामले में लगातार पेशियों पर गैर हाजिर चल रहे रविन्द्र सिंह भाटी के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी है। बता देते है कि इस बार आखिर ऐसी क्या गलती कर दी कि बाड़मेर की राजनीति का सबसे चर्चित चेहरे पर यह संकट आ गया है। बता दे कि 16 अगस्त 2021 को शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी, अरविंद सिंह पावटा और देवेंद्र सिंह ने कोरोना काल के दौरान करीब दो सौ से ढाई सौ छात्रों के साथ जिला कलक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन कर धारा 144 का उल्लंघन किया था।

जिसको लेकर भूपालपुरा थाने में महामारी और आपदा प्रबंधन के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में विधायक रविंद्र सिंह भाटी लगातार कोर्ट में पेशियों पर गैर हाजिर चल रहे थे। वही अब न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रम 2 शहर दक्षिण की पीठासीन अधिकारी शर्मा निर्मला जगमोहन ने विधायक रविन्द्र सिंह भाटी के जमानत मुचलके जब्त कर सीआरपीसी की धारा 446 की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। विधायक भाटी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर 14 नवम्बर तक न्यायालय में पेश करने के आदेश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *