बेंगलुरु. मागडी रोड के जोगरनहल्ली स्थित आईधाम मैदान में सीरवी समाज कर्नाटक ट्रस्ट बलेपेट और माताजी स्पोर्ट्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय सीरवी समाज वॉलीबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा और खेल कौशल का प्रदर्शन किया।
देशभर की 65 टीमों ने भागीदारी निभाकर प्रतियोगिता को अधिक रोमांचक बना दिया। प्रतियोगिता से पहले देश भक्ति संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई। बालिकाओं के सांस्कृतिक प्रस्तुति ने सभी का दिल जीत लिया ।अतिथियों व कार्यकारिणी सदस्यों ने आई माताजी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन और आरती के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। संस्था के अध्यक्ष हरिराम गहलोत ने स्वागत करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिता के माध्यम से सीरवी के युवाओं को अपने अंदर अंदर छिपी प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलता है।
साथ ही युवाओं में आपसी मेलजोल को भी बढ़ावा मिलता है। संस्था के सह-सचिव भंवरलाल गहलोत ने संचालन करते हुए कहा कि खेल हमें शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाते हैं। हमेशा खेल में सक्रिय रहने का प्रयास प्रत्येक खिलाड़ी को करना चाहिए। अपनी प्रतिभा क्षमता को खुद से आंकने पर ही सदैव खेल में अव्वल रहा जा सकता है।
मुख्य अतिथि सीरवी महासभा कर्नाटक के अध्यक्ष बाबूलाल परिहार, महासचिव अमरचंद सातपुरा, कोषाध्यक्ष पोकरराम राठौड़, पूर्व महासभा अध्यक्ष विरमराम सोलंकी, पूर्व महासभा अध्यक्ष झालाराम देवडा, महाराष्ट्र महासभा अध्यक्ष दिनेश गहलोत, युवा अध्यक्ष राजेश ठाकुर गहलोत के साथ ही कार्यक्रम में मौजूद विभिन्न बडेरों के पदाधिकारियों का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष अन्नाराम परिहारिया, सह-सचिव भंवरलाल गहलोत, कोषाध्यक्ष मोतीराम लचेटा, सह-कोषाध्यक्ष लक्ष्मणराम पंवार, शेषाराम सैंणचा, शेषाराम भायल, मांगीलाल चोयल, राजूराम बर्फा, रामलाल काग, गोपाल सैंणचा, खेल मंत्री कैलाश बर्फा, खेल मंत्री दुदाराम काग, पूर्व अध्यक्ष हेमाराम पंवार, पूर्व सचिव नारायणलाल लचेटा आदि मौजूद थे।