नई दिल्ली — अगर आपके पास अब भी ₹2000 के नोट हैं, तो यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण है। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के अनुसार, भले ही दो साल पहले इन नोटों को चलन से हटाने की घोषणा की गई थी, लेकिन 30 जून 2025 तक देशभर में कुल ₹6,099 करोड़ मूल्य के ₹2000 नोट अब भी सिस्टम में मौजूद हैं।
19 मई 2023 को जब ₹2000 के नोटों को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू हुई थी, तब इनकी कुल वैल्यू ₹3.56 लाख करोड़ थी। RBI के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 98.29% नोट वापस लिए जा चुके हैं, लेकिन ₹6,099 करोड़ की राशि अब भी आम लोगों या बाजार में बनी हुई है।
लीगल टेंडर अब भी हैं ₹2000 के नोट, लेन-देन में उपयोग संभव
RBI ने यह स्पष्ट किया है कि ₹2000 के नोट अभी भी वैध मुद्रा हैं यानी इनका इस्तेमाल खरीदारी, भुगतान या अन्य लेन-देन में किया जा सकता है। हालांकि इन्हें धीरे-धीरे चलन से बाहर किया जा रहा है, लेकिन फिलहाल इन्हें पूरी तरह अमान्य नहीं किया गया है।

RBI के 19 इश्यू ऑफिस में अभी भी नोट बदले या जमा किए जा सकते हैं
₹2000 के नोटों को बदलने की सुविधा बैंकों में 7 अक्टूबर 2023 को बंद कर दी गई थी, लेकिन RBI के 19 नामित इश्यू ऑफिसों पर यह सेवा अब भी जारी है। लोग इन ऑफिसों में जाकर अपने पास मौजूद ₹2000 के नोटों को जमा कर सकते हैं या अन्य वैध नोटों में बदलवा सकते हैं।