प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के नैनी इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के कुछ ही दिनों बाद एक नवविवाहिता ने अपने पति को चाकू दिखाकर धमकाया और बाद में प्रेमी के साथ फरार हो गई। अब सामने आकर महिला ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को झूठा बताया है, जिससे मामले ने नया मोड़ ले लिया है।
सुहागरात पर सामने आया सितारा का असली चेहरा
नैनी क्षेत्र निवासी कप्तान निषाद की शादी 29 अप्रैल को करछना डीहा निवासी लक्ष्मी नारायण निषाद की बेटी सितारा से बड़े धूमधाम से हुई थी। शादी तक दोनों परिवारों में कोई विवाद नहीं था। लेकिन सुहागरात पर सितारा ने पति को चाकू दिखाकर धमकाया और कहा, “अगर मुझे छुआ, तो 35 टुकड़ों में मिलोगे। मैं किसी और की अमानत हूं।”
तीन रातें चाकू की छाया में बीतीं
कप्तान निषाद ने बताया कि पहली रात वह डर के कारण सोफे पर सो गया। लेकिन तीन रातों तक लगातार सितारा ने उसे चाकू दिखाकर धमकाया और अपने प्रेमी अमन के लिए प्यार जताया। आखिरकार कप्तान ने अपनी मां को सारी सच्चाई बता दी।
पंचायत में हुआ समझौता, पर नहीं बदला व्यवहार
परिवार ने मामले को सुलझाने के लिए पंचायत बुलाई, जिसमें सितारा के पिता भी पहुंचे। बैठक में तय हुआ कि सितारा अपने पति के साथ रहेगी और प्रेमी अमन से कोई संबंध नहीं रखेगी। एक कागजी समझौता भी हुआ जिसमें उसने बहू बनकर रहने की सहमति दी।
आधी रात दीवार फांदकर प्रेमी के साथ भागी
हालांकि पंचायत के बाद भी सितारा का रवैया नहीं बदला। वह पति को लगातार धमकाती रही। जब कप्तान के पिता राम आसरे थाने में शिकायत करने की तैयारी में थे, तभी सितारा रात के समय घर की दीवार फांदकर अमन के साथ फरार हो गई।
अब पुलिस कर रही जांच, मामला गर्माया
यह मामला अब पुलिस के पास पहुंच गया है और दोनों परिवारों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। दुल्हन की तलाश की जा रही है। यह मामला विवाह जैसे पवित्र रिश्ते में धोखे और छल का प्रतीक बन गया है, जिसने प्रयागराज में सनसनी फैला दी है।