होसुर में टाटा की मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट में भीषण आग, 1500 कर्मचारी घटना के समय थे मौजूद

होसुर में टाटा की मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट में भीषण आग, 1500 कर्मचारी घटना के समय थे मौजूद

तमिलनाडु के होसुर में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में शनिवार को तड़के भीषण आग लग गई| शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार आग सेलफोन मैन्युफैक्चरिंग सेक्शन में लगी, जिसके बाद कर्मचारियों को परिसर खाली करना पड़ा| बताया गया है कि मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के कर्मचारियों को बाहर निकाल लिया गया है| 

घटना के समय प्लांट में 1500 के करीब कर्मचारी काम कर रहे थे। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल सका है। टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने भी बयान जारी कर होसुर स्थित प्लांट में आग लगने की पुष्टि की है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि आग लगने पर आपातकालीन प्रोटोकॉल का पालन किया गया और सभी कर्मचारियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की गई।

समाचार के अनुसार इस आग से काफी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है और फिलहाल दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी हैं| वहीं दूसरी तरफ स्थानीय मीडिया की अनुसार यह आग सुबह करीब 5:30 बजे नागमंगलम के पास उद्दानपल्ली में स्थित कंपनी की मोबाइल फोन एक्सेसरीज पेंटिंग यूनिट में लगी| देखते ही देखते आग पूरे इलाके में फैलने से कर्मचारियों और स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई| 

टाटा के इस प्लांट में घटना के समय 1500 के करीब कर्मचारी काम कर रहे थे।आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल सका है। टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने भी बयान जारी कर होसुर स्थित प्लांट में आग लगने की पुष्टि की है। आग लगने की वजह की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आग की घटना के चलते तीन कर्मचारियों को सांस संबंधी परेशानी हुई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर है। मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल और आग बुझाने के लिए दमकलकर्मी तैनात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *