फर्जी आधार कार्ड; फर्जी कार्ड बनाने की सूचना पर विधायक ने 3 जगह छापे मारे, 2 गिरफ्तार

Fake Aadhaar card; MLA raided 3 places on information of making fake cards, 2 arrested

राजधानी में बांग्लादेशियों के साथ एक समुदाय विशेष के लोगों के फर्जी आधार कार्ड बनाने का मामला सामने आया है। फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले दो सेंटरों को हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य ने पकड़ा और तीन लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया। इस कार्रवाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें पुलिस इन युवकों से पूछताछ कर रही है।

विधायक ने बताया कि ब्रह्मपुरी में किसी ने बीएसएनएल कार्यालय बना रखा है। यहां पर दो युवक उत्तरप्रदेश, बिहार सहित अन्य राज्यों के समुदाय विशेष के लोगों के साथ बांग्लादेशियों के फर्जी कार्ड बना रहे थे। यहां पर ईदगाह निवासी दानिश और हसनपुरा निवासी वसीम को फर्जी आधार कार्ड बनाते पकड़कर विधायक ने पुलिस को सौंपा है। वहीं बासबदनपुरा में भी निगम कार्यालय के पास लोगों के फर्जी आधार कार्ड बनाए जा रहे थे। यहां पर फर्जी आधार कार्ड बनाकर एक युवक को पकड़कर गलतागेट थाना पुलिस को सौंपा है। इनके पास बड़ी संख्या में फर्जी आधार कार्ड पाए गए हैं।

विधायक ने बताया कि आधार कार्ड बनाने के लिए आरोपित दो सौ रुपये से लेकर दो हजार रुपये तक की राशि लोगों से ले रहे थे। आरोपित दूसरों के आधार कार्ड में जन्मतिथि सहित कुछ अन्य जानकारी और फोटो बदलकर उसका प्रिंट जारी कर देते है। तीनों आरोपिताें को पुलिस को सौंपा है। पुलिस ही उनके सारे राज उगवाएगी। आरोपित लम्बे समय से लोगों के फर्जी आधार कार्ड बना रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *