गहलोत बोले – देश को चाहिए ऐसे जनप्रतिनिधि
आगरा: बी.डी. जैन कन्या महाविद्यालय, आगरा में रविवार शाम आयोजित ‘निहाल पुण्य स्मरण’ कार्यक्रम में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्व सांसद निहाल सिंह जैन को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके जनसेवा कार्यों को स्मरण किया। गहलोत ने कहा कि निहाल सिंह जी का व्यवहार ऐसा था कि पक्ष-विपक्ष सब उन्हें सम्मान की दृष्टि से देखते थे। उन्होंने सेठ अचल सिंह की विरासत को बखूबी आगे बढ़ाया और आगरा के विकास में अहम भूमिका निभाई।

नेताओं और नागरिकों ने किया निहाल सिंह जी को याद
समारोह की अध्यक्षता फाउंडेशन के संरक्षक शशि शिरोमणि ने की। कार्यक्रम में विधायक रोहित बौहरा, करौली विधायक संजय जाटव, धौलपुर विधायक शोभा रानी कुशवाह, जयपुर विधायक रफीक खान, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. कुसुम चतुर्वेदी सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। सभी ने पूर्व सांसद निहाल सिंह जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।

भावुक हुए परिजन, साझा किए संस्मरण
फाउंडेशन सचिव मनोज जैन बौहरा ने कहा, “घर में है आज तक वही खुशबू बसी हुई, लगता है जैसे वो आकर नहीं गया।” मंच संचालन कर रहे हरीश ‘चिमटी’ की पंक्तियाँ सुनकर उपस्थितजन भावुक हो गए। डॉ. संदीप अग्रवाल, डॉ. मधुरिमा शर्मा, पत्रकार डॉ. गिरजा शंकर शर्मा समेत कई लोगों ने संस्मरण साझा किए।

निहाल स्मृति सम्मान से नवाजे गए कलाकार और खिलाड़ी
कार्यक्रम में जरदोजी कलाकार रईसुद्दीन, फैजानुद्दीन, फरदीनुद्दीन और पेंटिंग कलाकार भावना पांडे को ‘कला उद्यमी सम्मान’ तथा सीनियर क्रिकेटर पीटर पॉल और कोच मनोज कुशवाह को ‘खेल प्रतिभा सम्मान’ प्रदान किया गया। बीडी जैन कन्या इंटर कॉलेज की 11 मेधावी छात्राओं को छात्रवृत्ति भी दी गई।

श्रद्धांजलि सभा में रही भारी उपस्थिति
श्रीमती नीलम बौहरा, मंजू बापना और शोभना बौहरा ने छात्रवृत्तियाँ वितरित कीं। साथ ही रामनाथ सिकरवार, मोहित बोहरा, अजीत बौहरा, डॉ. सुषमा गुप्ता, समीर चतुर्वेदी, भारत भूषण गप्पी, राजीव अग्रवाल, और अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति से कार्यक्रम स्मृति और सम्मान का भावपूर्ण संगम बन गया।
