बीकानेर: राजस्थान में भ्रष्टाचार किस हद तक फैला है, इसका अंदाज़ा बीकानेर जिले की इस चौंकाने वाली घटना से लगाया जा सकता है। यहां कुछ यातायात पुलिसकर्मियों ने एक IPS अधिकारी को भी अपना शिकार बनाने की कोशिश की, लेकिन जैसे ही उन्हें सच्चाई का पता चला, वे कांपने लगे और माफी मांगने लगे। मामला शुक्रवार को जिलेभर में चर्चा का विषय बन गया।
जयपुर हाइवे पर घटी घटना
यह पूरा मामला 14 जून का है, जब एक IPS अधिकारी जयपुर रोड से गुजर रहे थे। वे सादी वर्दी में एक वाहन से यात्रा कर रहे थे। इस दौरान यातायात पुलिसकर्मियों ने उनकी गाड़ी को रोक लिया। चूंकि अधिकारी वर्दी में नहीं थे, इसलिए पुलिसकर्मी उन्हें पहचान नहीं सके।
चालान की धमकी देकर मांगी रिश्वत
पुलिसकर्मियों ने यातायात नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए पहले चालान की धमकी दी, फिर गाड़ी छोड़ने के बदले रिश्वत की मांग की। इस पर IPS अधिकारी ने अपना परिचय दिया तो पुलिसकर्मी हैरान रह गए।
पहचान के बाद गिरने लगे पांव पर
जैसे ही उन्हें सामने खड़े व्यक्ति की असलियत का पता चला कि वह एक IPS अधिकारी हैं, सभी पुलिसकर्मी माफी मांगने लगे और किसी तरह मामला संभालने की कोशिश करने लगे। घटना की सूचना एक स्थानीय अधिकारी तक पहुंची और फिर यह मामला बीकानेर के एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के पास पहुंचा।
चार पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
एसपी कावेन्द्र सिंह सागर ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। इनमें यातायात पुलिस का एक हवलदार और तीन सिपाही शामिल हैं।