28.6 C
Bengaluru
Tuesday, July 8, 2025

Mobile News

spot_img

दलितों की गरिमा पर हमला, बोले राहुल गांधी

ओडिशा में दलित पिता-पुत्र से हैवानियत पर राहुल गांधी ने बीजेपी को घेरा

भुवनेश्वर। ओडिशा के एक गांव में कंगारू दरबार लगाए जाने के बारे में खबर सामने आई है। पशु तस्करी के शक में दो दलित युवक को पहले बेरहमी से पीटा गया और फिर उनका आधा सिर मुड़वा कर उन्हें घुटनों पर चलाया गया। घास खाने को मजबूर किया गया और सीवेज का पानी पिलाया गया।

यह घटना रविवार को गंजाम जिले के धराकोट पुलिस थाने के अंतर्गत खारीगुम्मा गांव में हुई। ग्रामीणों के आक्रोश का शिकार होने वाले दो दलित युवक धराकोट ब्लॉक के सिंगीपुर गांव के बुलु नायक और बाबुला नायक हैं।

गाय खरीदने निकले थे, रास्ते में घेरकर किया हमला

जानकारी के मुताबिक बाबुला अपने चचेरे भाई बुलु के साथ हरिपुर गांव में अपनी बेटी के दहेज के लिए गाय खरीदने गया था। वे वहां से तीन गाय खरीदकर सिंगीपुर गांव जा रहे थे, जब उन्हें खारीगुम्मा गांव के रास्ते में कुछ लोगों ने रोक लिया। उन्हें पशु तस्कर होने का शक था और उन्होंने पैसे की मांग की।

घास खिलाई, सिर मुंडवाया और सीवेज का पानी पिलाया

जब उन्होंने पैसे देने में असमर्थता जताई तो कुछ युवकों ने उन्हें बेरहमी से पीटा और सैलून ले गए, जहां उनका आधा सिर मुड़वा दिया गया। इसके बाद उन्होंने दोनों को घुटनों के बल बैठाकर खारीगुम्मा से जहरा गांव तक दो किलोमीटर तक ले गए। इस दौरान उन्हें घास खिलाई गई और सीवेज का पानी पीने के लिए मजबूर किया गया।

पुलिस ने केस दर्ज किया, एक हिरासत में

दोनों दलित युवकों ने इस संबंध में धराकोट थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उनके सिर और पीठ पर चोट लगने से उन्हें धराकोट पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाने की प्रभारी चंद्रिका स्वांई ने बताया कि इसमें सात-आठ लोग शामिल हैं। ऐसी शर्मनाक घटनाओं के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी। सूचना मिलते ही पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है। फिलहाल थाने में एक व्यक्ति को हिरासत में लिए जाने की सूचना है।

राहुल गांधी का हमला, कहा- मनुस्मृति नहीं, संविधान चलेगा

ओडिशा के गंजाम में दलित पिता-पुत्र से हैवानियत पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया है। लोकसभा के नेता विपक्ष राहुल गांधी ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए कहा है कि ओडिशा में दो दलित युवकों को घुटनों पर चलने, घास खाने और गंदा पानी पीने पर मजबूर करना सिर्फ़ अमानवीय नहीं, बल्कि मनुवादी सोच की बर्बरता है।

राहुल गांधी ने लिखा कि यह घटना उन लोगों के लिए आईना है जो कहते हैं कि जाति अब मुद्दा नहीं रही। ओडिशा के गंजाम जिले में गाय खरीदने पर दलित पिता-पुत्र के साथ गंदा सलूक किया गया था। उन्हें नाली का पानी पिलाया गया था और घुटनों पर रेंगवाया गया था। इससे पहले ओडिशा में लव मैरिज करने पर 40 लोगों को मुंडन की सजा देने का मामला सामने आया था।

दलितों की गरिमा पर हमला, बोले राहुल गांधी

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर आगे लिखा है कि दलितों की गरिमा को रौंदने वाली हर घटना, बाबा साहेब के संविधान पर हमला है। उन्होंने कहा कि बराबरी, न्याय और मानवता के ख़िलाफ़ यह साज़िश है।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा शासित राज्यों में ऐसी घटनाएं आम होती जा रही हैं क्योंकि उनकी राजनीति नफ़रत और ऊंच-नीच पर टिकी है। विशेषकर ओडिशा में SC, ST और महिलाओं के ख़िलाफ़ अत्याचार चिंताजनक रूप से बढ़े हैं। दोषियों को तुरंत गिरफ़्तार कर कड़ी सज़ा दी जानी चाहिए। देश संविधान से चलेगा, मनुस्मृति से नहीं। कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री निरंजन पटनायक ने इस घटना का वीडियो एक्स पर साझा किया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles