महाकुंभ में 11 श्रद्धालुओं को हार्ट अटैक; 2 की हालत नाजुक, रेफर किए गए SRN अस्पताल

 प्रयागराज:  प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान सर्दी का कहर जारी है। इस दौरान प्रयागराज में संगम तट पर लगने वाला दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक जमावड़ा यानी महाकुंभ सोमवार (13 जनवरी) को पौष पूर्णिमा के शुभ अवसर पर पहले प्रमुख स्नान अनुष्ठान के साथ शुरू हो गया। प्रथम स्नान पर्व के दौरान मौसम में आए अचानक बदलाव ने महाकुंभ मेला में श्रद्धालुओं के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं।

असम और छत्तीसगढ़ से आए दो श्रद्धालुओं की सर्दी के कारण मौत हो गई, जिससे मेला क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं, मेला क्षेत्र के अस्पतालों में पूरे दिन मरीजों का तांता लगा रहा। 2 दिन में 11 श्रद्धालुओं को हार्ट अटैक आने की खबर है। 6 मरीजों को मेले में परेड मैदान में खोले गए केंद्रीय अस्पताल में और 5 मरीजों को सेक्टर-20 के सब सेंटर हॉस्पिटल में लाया गया। दोनों अस्पतालों में इलाज से 9 मरीज ठीक हो गए और उन्हें घर भेज दिया गया।

वहीं 2 मरीजों की हालत नाजुक होने के चलते SRN हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया, लेकिन रविवार को मेले में खोले गए केंद्रीय अस्पताल का 10 बेड वाला ICU वार्ड दिल के मरीजों भर गया था। अस्पताल के डॉक्टरों ने महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को पवित्र स्नान के समय डुबकी लगाते समय सतर्क रहने और स्वास्थ्य से जुड़ी सावधानियां बरतने की सलाह दी। श्रद्धालुओं को ठंड से अपना बचाव करने को कहा गया है।

इन 3 लोगों को पड़ा दिल का दौरा

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, मध्य प्रदेश के संतदास महाकुंभ में सेक्टर-21 में निवास कर रहे थे कि रविवार सुबह नाश्ता करने के बाद अचानक बेहोश होकर गिर गए। उन्हें सेंट्रल हॉस्पिटल लाया गया, लेकिन हालत नाजुक होने पर रेफर कर दिया गया। बिहार के 43 साल के गोपाल सिंह अपने दोस्तों के साथ महाकुंभ में पवित्र स्नान करने आए थे।

रविवार सुबह अचानक सीने में तेज दर्द उठा तो उन्हें भी अस्पताल लाया गया। कार्डियोजेनिक शॉक डिटेक्ट हुआ, लेकिन अब उनकी हालत खतरे से बाहर है। ग्वालियर निवासी श्याम लाल चंद्राणी (65) भी रविवार सुबह महाकुंभ मेला एरिया में टहल रहे थे। अचानक सीने में दर्द हुआ और चक्कर खाकर गिर गए। उन्हें राहगीरों ने सेंट्रल हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां जांच में दिल का दौरा पड़ने की पुष्टि हुई, लेकिन अब उनकी हालत खतरे से बाहर है।

इन लक्षणों को इग्नोर करना खतरनाक

डॉक्टरों का कहना है कि सर्दी का सीजन चल रहा है और घना कोहरा छा रहा है। ऊपर से गंगा का ठंडा पानी, ऐसे में सुबह-सवेरे कोहरे में इतने ठंडे पानी में स्नान करने से शरीर की नसें जम सकती हैं, जिससे खून की सप्लाई बाधित होगी तो शरीर पर बुरा असर पड़ सकता है। इसलिए जब भी सीने में जलन और दर्द महसूस हो, सीने पर दबाव लगे या सांस लेने में दिक्कत हो। हाथ-कमर और जबड़े में दर्द उठे तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं, हार्ट अटैक के संकेत हो सकते हैं। #PrayagrajMahakumbh #HeartHealthAwareness #SpiritualJourney

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *