-2 C
Innichen
Wednesday, January 15, 2025

जैसलमेर के रेगिस्तान में फूटी जलधारा: ट्यूबवेल खुदाई के दौरान ट्रक समेत मशीन समाई

 राजस्थान के जैसलमेर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि जैसलमेर के मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में ट्यूबवेल के लिए बोरिंग की खुदाई हो रही थी और इसी दौरान जमीन धंस गई। वीडियो में देखा गया है कि ट्रक समेत पूरी मशीन जमीन अंदर समा गई है और नीचे से पानी का सैलाब उठ रहा है। इस घटना को देखकर स्थानीय लोग और ग्रामीण दहशत में आ गए हैं।

दरअसल, मोहनगढ़ में यह घटना तब हुई जब खेत में ट्यूबवेल की खुदाई 800 फीट तक पहुंची। जैसे ही पाईप निकाले जा रहे थे, जमीन से पानी अपने आप ऊपर उठने लगा। पानी इतनी तेज़ी से निकला कि आसपास के खेत पानी में डूब गए। हजारों लीटर पानी खेत में जमा हो गया और खेत एक तालाब में तब्दील हो गया

विशेषज्ञों ने बताया सरस्वती नदी का चैनल

इस रहस्यमयी घटना के बाद भूजल वैज्ञानिक डॉ. नारायण दास ईणखिया ने घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने इस घटना को लेकर कहा कि यह भूजल का सामान्य रिसाव नहीं हो सकता। उन्होंने इसे लुप्त सरस्वती नदी के चैनल से जोड़ते हुए संभावना जताई कि यह घटना सरस्वती नदी के प्राचीन प्रवाह के संकेत हो सकते हैं।

डॉ. नारायण दास ईणखिया ने कहा कि यह घटना भूजल प्रवाह का असामान्य उदाहरण है। उन्होंने इसे सरस्वती नदी के प्राचीन चैनल का संभावित हिस्सा बताया। भूजल के इस तरह से उभरने से यह संभावना बनती है कि यह क्षेत्र कभी सरस्वती नदी का हिस्सा रहा हो।

बिना स्वीकृति के हो रही थी खुदाई

जानकारी के मुताबिक ट्यूबवेल की खुदाई बिना प्रशासनिक स्वीकृति के की जा रही थी। खुदाई के दौरान ट्यूबवेल मशीन तक जमीन में धंस गई। प्रशासन ने इसे गंभीर लापरवाही बताते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, खेत में पानी का तेज़ बहाव शुरू होने के कारण आसपास के कई घरों में पानी भर गया है। ग्रामीणों ने पानी के तेज़ प्रवाह और संभावित नुकसान को लेकर चिंता व्यक्त की है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles