वाराणसी। वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे यात्री उस समय हैरान रह गए जब कोच की छत से पानी टपकने लगा और सीटें व सामान भीगने लगे। इस दौरान एसी ने भी काम करना बंद कर दिया, जिससे यात्रियों को गर्मी और असुविधा का सामना करना पड़ा। यात्रियों की शिकायत के बावजूद कोई समाधान नहीं हुआ और उन्हें दिल्ली तक परेशानी के बीच ही सफर करना पड़ा।
प्रयागराज से पहले शुरू हुई परेशानी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना वाराणसी-नई दिल्ली (22415) वंदे भारत एक्सप्रेस की है, जो सुबह 6 बजे कैंट रेलवे स्टेशन से रवाना हुई थी। प्रयागराज पहुंचने से पहले सी-7 कोच की 76 नंबर सीट के ऊपर से पानी टपकना शुरू हो गया। कोच के एसी ने भी काम करना बंद कर दिया जिससे गर्मी काफी बढ़ गई। यात्रियों ने शिकायत की, लेकिन केवल यह कहा गया कि अगला ठहराव आने पर ठीक कर दिया जाएगा।
सोशल मीडिया पर भी की गई शिकायत
यात्री दर्शिल मिश्रा ने रेल ऐप पर शिकायत दर्ज की और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रेलवे अधिकारियों को टैग भी किया, लेकिन कोई ठोस जवाब नहीं मिला। उन्होंने नाराजगी जताते हुए टिकट का पूरा पैसा लौटाने की मांग की। एक अन्य यात्री सुरेश चौहान ने कहा कि यह ट्रेन सेमी हाई-स्पीड के नाम पर है, जबकि इसकी स्थिति सामान्य ट्रेनों से भी बदतर है।
पहले भी सामने आ चुकी हैं लीक की घटनाएं
गौर करने वाली बात है कि यह पहली बार नहीं है जब वंदे भारत ट्रेन में पानी लीक होने की खबर सामने आई है। 2024 में भी ऐसी ही घटना कैमरे में कैद हुई थी और वायरल हुई थी। उस समय उत्तर रेलवे ने इसे अस्थायी तकनीकी खराबी बताया था और कहा था कि पाइप में रुकावट की वजह से पानी का रिसाव हुआ था, जिसे तुरंत दुरुस्त कर दिया गया था। इस बार भी रेलवे की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।