नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक यात्री ट्रेन के अंदर अपना पर्सनल पंखा लगाकर सफर करता दिख रहा है। यह वीडियो देखकर लोग हैरान भी हैं और हंस-हंसकर लोटपोट भी हो रहे हैं, क्योंकि आमतौर पर यात्री अपने साथ पंखा सिर्फ लगेज के तौर पर ले जाते हैं, न कि इस्तेमाल के लिए।
प्लग बोर्ड में लगाया पंखा, मस्त हवा का मजा लिया
वायरल वीडियो में ट्रेन का चेयर कार (CC) कोच नजर आता है, जो यात्रियों से खचाखच भरा हुआ है। कैमरा जैसे ही एक विशेष यात्री पर फोकस करता है, वह यात्री पंखा निकालकर उसे कोच के प्लग बोर्ड में लगाता है और चालू कर आराम से हवा लेने लगता है। हैरानी की बात यह है कि आसपास बैठे यात्रियों को इससे कोई आपत्ति नहीं होती — सब आराम से बैठे रहते हैं।
लगेज रैक पर बैठे-सोए यात्री भी चर्चा में
वीडियो में एक और दृश्य ने इंटरनेट यूजर्स का ध्यान खींचा। जब कैमरा ऊपर की ओर घूमा तो लगेज रखने की जगह पर कुछ यात्री बैठे या लेटे हुए नजर आए। यह नजारा देख सोशल मीडिया यूजर्स चौंक गए और इसे ‘भारतीय जुगाड़ टेक्नोलॉजी’ का उदाहरण बता दिया।
वायरल वीडियो ने मचाया सोशल मीडिया पर धमाल
यह वीडियो इंस्टाग्राम यूजर @abhishek_hindu_.5 ने 9 जून को पोस्ट किया था। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 19 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 34 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। यूजर्स ने वीडियो पर मजेदार कमेंट्स भी किए हैं। किसी ने यात्री को ‘जुगाड़ू टेक एक्सपर्ट’ कहा तो किसी ने इसे ‘भारतीय इनोवेशन’ का नमूना बताया।