नई दिल्ली। रसोई में रखे एलपीजी गैस सिलेंडर से अचानक गैस लीक होना और फिर कुछ ही पलों में विस्फोट — यह नजारा जिसने भी देखा, वह सन्न रह गया। यह घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में दिख रहा है कि एक पुरुष और महिला की जान पर बन आई थी, लेकिन चमत्कारिक रूप से दोनों बाल-बाल बच गए।
पाइप से नागिन जैसी हरकत, फिर ब्लास्ट
वायरल सीसीटीवी वीडियो में शुरुआत होती है रसोई के फर्श पर रखे एक गैस सिलेंडर से, जिससे तेज गति से गैस लीक हो रही है। गैस पाइप इस कदर फड़फड़ाता है जैसे कोई नागिन फन पटक रही हो। सबसे पहले एक महिला रिसाव रोकने की कोशिश करती है लेकिन सफल नहीं होती और मदद के लिए बाहर निकल जाती है। थोड़ी देर में वह एक पुरुष के साथ लौटती है, दोनों अलग-अलग दरवाजों से अंदर घुसते हैं और सिलेंडर का वाल्व बंद करने की कोशिश करते हैं।
दरवाजे खुले होने से टला बड़ा हादसा
इस दौरान कमरे में गैस पूरी तरह फैल चुकी थी। तभी अचानक चिंगारी निकलती है और जोरदार विस्फोट हो जाता है। आग की लपटें पूरे कमरे में फैल जाती हैं और कमरा धुएं से भर जाता है। हालांकि, दोनों व्यक्ति उस भयानक ब्लास्ट से सुरक्षित निकल जाते हैं। माना जा रहा है कि महिला ने पहले ही दरवाजे और खिड़कियां खोल दी थीं जिससे कमरे में वेंटिलेशन बना रहा और बड़ा हादसा टल गया।
सोशल मीडिया पर वायरल, 6 लाख से ज्यादा व्यूज़
वीडियो को सोशल मीडिया पर लाखों बार देखा जा चुका है और लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। कई लोगों ने यह आशंका जताई कि रसोई में बल्ब या बर्नर से चिंगारी निकली होगी जिससे आग लगी। एक यूजर ने लिखा कि संभवतः स्टोव पहले से चालू था या बर्नर गरम था, जिससे वातावरण में फैली गैस ने आग पकड़ ली।