बिलाड़ा :श्री आई माता जी की पवित्र पावन पुण्य धरा बिलाड़ा के मुख्य धाम श्री आई माता जी मन्दिर प्रांगण से आज बिलाड़ा -जैतारण – रायपुर से लगभग 80 रामदेवरा जातरू साथियों का 15 महिला सदस्य दल लगातार अपनी 11 वी पैदल यात्रा को लेकर आज श्री आई माताजी के दर्शन लाभ कर धर्मगुरु दीवान माधव सिंह जी का आशीर्वाद लेकर रवाना हुए।
बाबा रामदेव संघ के अध्यक्ष हनुमान राम काग ने कहा कि सभी साथियों के सहयोग से उक्त धार्मिक संघ हर साल अपनी पैदल यात्रा का सफर पूरा कर पा रहा है जिसमें साथी हेमाराम, बेनाराम, देवाराम सहित सभी साथियों का सहयोग रहता है। बिलाड़ा में पैदल यात्रा संघ पहुंचने पर परंपरागत तरीके से बिलाड़ा निवासियों गोविंद सिंह सीरवी, गगन दीप सीरवी, मानवेंद्र सिंह, प्रेमलता द्वारा फूल माल से बहुमान किया गया ! वही महिलाएं व पुरुष नाचते गाते रवाना हुए।
Leave a Reply