प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को जोधपुर दौरे पर रहेंगे। वे राजस्थान हाईकोर्ट के 75वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शरीक होंगे। इसके अलावा जोधपुर में आयोजित इस समापन समारोह में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी शामिल होंगे ।
इसी VIP विजिट को देखते हुए प्रधानमंत्री सुरक्षा को लेकर पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों और जवानों की आवश्यक बैठक जोधपुर के पुलिस लाइन ग्राउंड में हुई । इस बैठक में पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह, जोधपुर ग्रामीण रेंज आईजी विकास कुमार, जोधपुर ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र सिंह सहित कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे । इस बैठक में पुलिस के जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।
जोधपुर में सुरक्षा चाक चौबंद
राजस्थान डीजीपी ने भी जोधपुर पहुंचकर प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों के साथ बैठक की है। पुलिस लाइन मैदान में प्रदेश भर के आए हुए पुलिस अधिकारी और जवानों की जोधपुर पुलिस कमिश्नर ने बैठक लेकर उनकी जिम्मेवारियों को बताया। इस दौरे के लिए करीब ढाई हजार से ज्यादा जवान और अधिकारी जोधपुर में तैनात हैं।
राज्यपाल और सीएम भी होंगे शामिल
सीएम भजनलाल रविवार को एक दिवसीय जोधपुर दौरे पर रहेंगे और इस दौरान वे मेडिकल कॉलेज में नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनेंगे। उसके बाद भाजपा के सदस्यता अभियान की कार्यशाला को संबोधित करेंगे और गांधी मैदान में चल रहे चातुर्मास कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी के साथ राजस्थान हाई कोर्ट के जुबली कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा राजस्थान के राज्यपाल हरि भाऊ बागडे, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
पीएम मोदी के स्वागत में झलकेगी राजस्थान की संस्कृति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जोधपुर दौरे के दौरान उनके स्वागत में राजस्थान की संस्कृति भी झलकेगी। पीएम मोदी का स्वागत राजस्थानी कला संस्कृति के माध्यम से किया जाएगा। जिसमे राजस्थान की संस्कृति से जुड़ी संगीत की प्रस्तुतियां आकयंण का केंद्र होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने 13 बेटियों का समूह प्रस्तुति देगा। इस दौरान घूमर, कालबेलिया, गैर, कत्थक और चरी नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे। प्रस्तुति देने वालों में डॉ. सीमा राठौड़, मयूराक्षी, नेहल, दीक्षा, तनीषा, काशवी, चार्वी, मयूरी, प्राची, कृति, प्रेक्षा, गुंजन और मंजरी शामिल है।
Leave a Reply