बाड़मेर के पादरू में दिनदहाड़े व्यापारी संघ के अध्यक्ष की हत्या

बाड़मेर के पादरू में दिन दहाड़े व्यापारी संघ के अध्य्क्ष की हत्या
5 / 100

बालोतरा : सिवाना उपखंड क्षेत्र के बड़े पादरू कस्बे में बुधवार को युवक दिन दहाड़े व्यापारी की धारदार हथियार से हत्या कर फरार हो गया। आक्रोशित दुकानदारों व ग्रामीणों ने बाजार बंद रख हत्यारे को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार करने व कड़ी सजा देने की मांग की। पुुलिस ने एक युवक को दस्तयाब कर लिया है। प्रारंभिक जानकारी में जमीनी विवाद का मामला सामने आ रहा है।

कस्बे पादरू के कुण्डल रोड व्यापारी उस्बलाल जैन (55) वर्ष अपनी किराणा की दुकान बैठा था। इस दौरान सुबह करीब 10.42 मोटर साइकिल पर सवार होकर एक नकाबपोश युवक आया और कुल्हाड़ी से व्यापारी पर ताबड़तोड़ वार किए। इससे पहले की लोग एकत्रित होते युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके से फरार हो गया। आसपास के लोग घायल को पादरू अस्पताल लेकर पहुंचे। जांच बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया।

image 2
बाड़मेर के पादरू में दिनदहाड़े व्यापारी संघ के अध्यक्ष की हत्या 3

बाजार बंद रखे

घटना की जानकारी पर बड़ी संख्या में दुकानदार, ग्रामीण बाजार में एकत्रित हुए। तत्काल बाजार बंद कर हत्यारे की तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार करने की मांग को लेकर े रोष प्रकट किया। एसपी-विधायक मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक कुंदरी कंवरिया, पुलिस उप अधीक्षक नीरज शर्मा मय पुलिस जाब्ता घटनास्थल पर पहुंचे। सिवाना,सिणधरी,जसोल की पुलिस टीमें भी मौके पर पहुंची । कुछ समय बाद विधायक हमीरसिंह भायल भी मौके पर पहुुंच गए। यहां व्यापारियाें व कस्बे के लोगों ने घटनापर रोेष जताया। जिस पर समझाइश की गई कि पुलिस शीघ्र ही कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *