नवरात्रि से पहले आम लोगों को लगेगा झटका! महंगे हुए 19KG और 5KG वाले गैस सिलेंड

नवरात्रि से पहले आम लोगों को लगेगा झटका! महंगे हुए 19KG और 5KG वाले गैस सिलेंड
5 / 100

गैस कंपनियां लगातार कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोत्तरी करती जा रही है। पिछले महीने भी गैस कंपनियों ने दामों में बढ़ोत्तरी की थी और आज से फिर 19 किलो के सिलेंडर पर 48 रुपए बढ़ा दिए हैं। इससे होटल, रेस्टारेंट और कमर्शियल गैस का उपयोग करने वालों पर असर होगा। सरकार ने इस बार भी घरेलू उपभोक्तों को राहत दी है।

वहीं, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में किसी प्रकार की बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। पूर्व की तरह अभी भी 831 रुपए में सिलेंडर मिलता रहेगा और जिन्हें सब्सिडी वाले सिलेंडर मिल रहे हैं, उनकी सब्सिडी भी यथावत रहेगी, लेकिन कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम इस बार बढ़ गए हैं। आज से 19 किलो का गैस सिलेंडर 1846 रुपए में मिलेगा जो पिछले महीने 1798 रुपए का आ रहा था। इसके दाम में 48 रुपए की वृद्धि की गई है, जबकि 1 सितम्बर को ही कंपनियों ने इसमें 38 रुपए की बढ़ोत्तरी की थी।

वहीं 47 किलो के गैस सिलेंडर में 122 रुपए सीधे-सीधे बढ़ा दिए हैं जो आज से 4 हजार 613 रुपए में मिलेगा। यह सिलेंडर 1 सितम्बर से 4 हजार 491 रुपए में मिल रहा था, जिसमें 44 रुपए की वृद्धि की गई थी। वहीं 5 किलो का अप्पू गैस सिलेंडर अब 555 रुपए में मिलेगा। इसमें 11 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। कुल मिलाकर कमर्शियल गैस सिलेंडरों के दामों में ही लगातार बढ़ोत्तरी की जा रही है, जबकि घरेलू में अभी पिछले कई महीनों से राहत है।

दरअसल, एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinder) के नए रेट (New Rate) आज 1 अक्टूबर को जारी हो गए हैं। दशहरा, दिवाली जैसे त्योहारों से ठीक पहले उपभोक्ताओं को महंगाई का झटका लगा है। कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में करीब 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

मध्य प्रदेश में इतने बड़े दाम

19 किलो में 48 रुपए बढ़ाए
47 किलो में 122 रुपए बढ़ाए
5 किलो में 11 रुपए बढ़ाए

मुंबई में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1692.50 रुपये, कोलकाता में 1850.50 रुपये और चेन्नई में 1903 रुपये का हो गया है। इससे पहले सितंबर में भी एलपीजी सिलेंडर के रेट करीब 39 रुपये बढ़कर 1691.50 रुपये का हुए थे। पहले यह 1652.50 रुपये का था। 19 किलो वाला LPG सिलेंडर कोलकाता में अब 48 रुपये महंगा हो गया है।

आज चेन्नई में भी घरेलू सिलेंडर सितंबर वाले रेट 818.50 रुपये में ही मिल रहा है। दिल्ली में 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर अपने पुराने रेट 803 रुपये में ही मिले रहा है। कोलकाता में यह 829 रुपये और मुंबई में 802.50 रुपये में मिल रहा है।

पटना से गुरुग्राम तक सिलेंडर के दाम बढ़े
गुरुग्राम में कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम कम होकर 1756 रुपये पर पहुंच गए हैं। जबकि, घरेलू सिलेंडर की कीमत 811.50 रुपये पर स्थिर है। बिहार के पटना में भी सिलेंडर महंगा हुआ है। पटना में कॉमर्शियल सिलेंडर आज से 1995.5 रुपये में मिलेगा तो घरेलू सिलेंडर अपने पुराने रेट 892.50 रुपये में मिलेगा।

लखनऊ, जयपुर, आगरा के रेट
उत्तर प्रदेश के आगरा में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम आज 815.5 रुपये ही हैं, लेकिन अब कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट 1793.5 रुपये हो गया है। लखनऊ में आज घरेलू एलपीजी सिलेंडर 840.5 रुपये में मिलेगा तो कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1861 रुपये में। राजस्थान के जयपुर में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 806.50 रुपये है। दूसरी ओर यहां 19 किलो वाला सिलेंडर अब 1767.5 रुपये का हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *