उदयपुर में चाकूबाजी की घटना, प्रशासन का बड़ा एक्शन, आरोपी छात्र के घर पर चला बुलडोजर

उदयपुर में चाकूबाजी की घटना, प्रशासन का बड़ा एक्शन, आरोपी छात्र के घर पर चला बुलडोजर
4 / 100

 झीलों की नगरी उदयपुर में शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल में हुई दो छात्रों की झड़प और चाकूबाजी में घायल हुए एक छात्र की घटना ने लोगों को आक्रोशित कर दिया था। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर शहर में धारा 163 लगा दी थी और इंटरनेट तक बंद कर दिया था। वहीं आरोपी छात्र और उसके पिता को गिरफ्तार भी कर लिया गया था। आज आरोपी छात्र के घर को अवैध बताते हुए प्रशासन ने बलडोजर चला दिया है। यह सारी कार्रवाई भारी सुरक्षाबलों की मौजूदगी में हुई।

दरअसल, आज उदयपुर प्रशासन ने स्कूल में चाकूबाजी की घटना के आरोपी छात्र के खांजीपुर की दीवानशाह कॉलोनी में स्थित अवैध घर पर बुलडोजर चलाया है। बताया जा रहा है कि इस घर में आरोपी किराए पर रहता था। जानकारी के मुताबिक चाकूबाजी में घायल हुए छात्र की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है, डॉक्टर्स की पल-पल की मॉनिटरिंग के बीच उसका इलाज जारी है।

उदयपुर हिंसा के बाद से चप्पे-चप्पे पर सतर्क है पुलिस

आज जब प्रशासन आरोपी के छात्र के घर पर बुलडोजर चलाने पहुंचा, तो उस दौरान हिंसक की संभावना थी, जिसके चलते भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। वहीं जिस अस्पताल में घायल छात्र का इलाज जारी है, वहां भी बड़ी संख्या में पुलिस बल को सुरक्षा के लिए लगाया गया है, जिससे किसी भी तरह की अप्रिय घटना को तुरंत कंट्रोल किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *