राजस्थान के उदयपुर में बवाल के बाद धारा-163 लागू, मॉल में हुई तोड़फोड़, उपद्रवियों ने फूंकी 6 गाड़ियां

Section 163 imposed after riots in Udaipur, Rajasthan, mall vandalised, rioters set 6 vehicles on fire
6 / 100

उदयपुर शहर में दसवीं कक्षा के एक छात्र पर चाकू से हमले के बाद बनी तनावपूर्ण एवं हिंसा की स्थिति पर काबू करने के लिए प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं। कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने जहां एक ओर धारा 144/163 लागू कर दी है। वहीं पर दूसरी ओर देर शाम को एक आदेश जारी कर संभागीय आयुक्त ने शहर के कई इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं।

बता दें कि कक्षा दसवीं के छात्र देवराज पर समुदाय विशेष के उसी की कक्षा के एक छात्र ने चाकू से हमला कर दिया था। जैसे ही यह घटना वायरल हुई हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश व्याप्त हो गया। शहर में दिन भर तनाव का माहौल बना रहा। कई स्थानों पर तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं हुई। स्थिति को बिगाड़ने देखते हुए प्रशासन ने शहर भर में भारी तादाद में पुलिस बल तैनात कर दिया, बावजूद इसके शहर में जगह-जगह आक्रोशित लोगों की भीड़ देखी गई और घटना के विरोध में स्वर बुलंद होते देखे गए।

शहर में आगजनी और तोड़फोड़ की वारदात के बाद कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने खुद अपने मोबाइल पर सेल्फी के जरिए एक वीडियो बनाया और आम लोगों से शहर में शांति की अपील की। वहीं, अफवाहों से सावधान रहने की बात कही। स्थिति इतनी गंभीर थी कि कलेक्टर को शहर के लोगों से दो बार अपील करनी पड़ी। कलेक्टर की अपील के बाद भी हिंदू संगठनों में आक्रोश जारी रहा और वह देर शाम तक कलेक्टर कार्यालय के बाहर जम रहे।

image 44
राजस्थान के उदयपुर में बवाल के बाद धारा-163 लागू, मॉल में हुई तोड़फोड़, उपद्रवियों ने फूंकी 6 गाड़ियां 3



इन्हीं सब घटनाक्रम के बीच कई संगठनों ने गुनहगारों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की, जिसका उदयपुर के ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा ने समर्थन करते हुए मीडिया को बयान जारी किया कि दोषी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और वह भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से चर्चा कर इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई करवाएंगे।

मामले को लेकर कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने भले ही छात्र की तबीयत स्थिर होने की बात कह रहे हैं। लेकिन आक्रोशित लोगों में छात्र की स्थिति को लेकर संशय बना हुआ है। हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता देर रात तक कलेक्टर कार्यालय के बाहर एकत्रित रहे। इधर, प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा और स्थिति को भांपते हुए संभागीय आयुक्त ने उदयपुर शहर के कई इलाकों में नेटबंदी के आदेश जारी कर दिए हैं। उदयपुर शहर और आसपास के इलाकों में नेट बंद हो चुका है।

हिंदू संगठनों ने बंद का आह्वान किया
छात्रों के बीच हुए विवाद में एक छात्र ने दूसरे को चाकू से घायल कर दिया, जिसको लेकर हिंदू संगठनों द्वारा उदयपुर बंद का आवाह्न किया गया। माहौल की गंभीरता को देखते हुए राजस्थान सरकार के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम ने वीडियो संदेश जारी कर आम जनता से आपसी प्रेम और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। यह आश्वासन दिया है कि अपराधी जो भी हो उसको पकड़ा जाएगा और सजा भी मिलेगी। ईश्वर से प्रार्थना करते हुए मंत्री ने कहा, घायल छात्र जल्द ही कुशल हो जाए। यही हमारी प्राथमिकता है।

गहलोत ने किया ट्वीट
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक्स पर अपील करते हुए लिखा कि उदयपुर में बने सांप्रदायिक तनाव के हालात चिंताजनक हैं। मैं सभी वर्ग के लोगों से अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें एवं अफवाहों पर ध्यान न दें। पुलिस प्रशासन को समाज के प्रबुद्धजनों को साथ लेकर एवं उपद्रव फैलाने वाले शरारती तत्वों से सख्ती से निपटकर शांति बहाली करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *