भिवाड़ी में डकैतों ने जूलरी शोरूम में मचाया गदर, ज्वेलर को मारी गोली, पेट के आर-पार निकली, मौत

भिवाड़ी में डकैतों ने जूलरी शोरूम में मचाया गदर, ज्वेलर को मारी गोली, पेट के आर-पार निकली, मौत

राजस्थान के भिवाड़ी में लूट की बड़ी वारदात हुई है। ज्वेलरी शोरूम में डकैती करने पहुंचे 5 बदमाशों ने ज्वेलरी शोरूम मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं ज्वेलर का भाई गोली लगने से गंभीर घायल हो गया। बदमाशों से मारपीट में तीन अन्य लोग भी घायल हो गए। वारदात खैरथल-तिजारा में शुक्रवार देर शाम 7:30 बजे की है। 

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने एक्स पर लिखा- भिवाड़ी में हुई डकैती एवं हत्या की घटना बेहद गंभीर एवं राज्य सरकार के माथे पर कलंक के समान है। इस घटना को लेकर एडीजी क्राइम एवं आईजी रेंज से बात कर जानकारी ली। यहां डकैतों ने एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी एवं दूसरे व्यापारी घायल हैं। यह घटना राज्य में लगातार बिगड़ती जा रही कानून व्यवस्था की पोल खोल रही है।

इस फायरिंग की घटना में ज्वेलर सहित चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले को लेकर एसपी ज्‍ज्येष्ठा मैत्री ने कहा कि शुक्रवार शाम को करीब साढ़े सात बजे फोन के जरिए घटना की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि भिवाड़ी के सेंट्रल मार्केट में कमलेश ज्वेलर्स की दुकान को लूटने के मकसद से बदमाशों ने फायरिंग की। इसमें चार लोग घायल हो गए है।

सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए बदमाशों की शिनाख्त कर उनकी तलाशी की जा रही है। ऐसे में जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा। वारदात के दौरान मौके पर मौजूद रहे लोगों ने बताया कि घटना देर शाम की है, जहां कमलेश ज्वेलर्स की दुकान पर एक स्विफ्ट गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर दुकान में रखे गहने लूटने की कोशिश की, लेकिन दुकान मालिक ने इसका विरोध किया। उसके बाद बदमाशों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग के बाद बादमाश मौके से फरार हो निकले।

सचिन पायलट भी हुए हमलावर : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने भी प्रदेश सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा है कि एक तरफ भिवाड़ी में आतंकी ट्रेनिंग सेंटर पकड़ा गया है, तो दूसरी ओर वहीं शुक्रवार शाम ज्वेलरी शॉप पर खुलेआम डकैती की वारदात के दौरान शोरूम मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह स्थिति बहुत भयावह और चिंताजनक है। पायलट ने कहा कि अपराधी कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं, अपराध दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं, लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार लाचार नजर आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *