21.5 C
Bengaluru
Wednesday, July 2, 2025

Mobile News

spot_img

नेपाल में 40 भारतीय यात्रियों से भरी बस नदी में गिरी, दूतावास ने जारी किया इमरजेंसी नंबर

नेपाल में बड़ा हादसा हुआ है। 40 लोगों को लेकर जा रही भारतीय बस एक नदी में गिर गई। बस में 40 लोग सवार थे और राहत बचाव कार्य जारी है। इस घटना में 14 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। वहीं स्थानीय प्रशासन के अनुसार 16 यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। मरने वालों की संख्या अधिक भी हो सकती है। बस यूपी नंबर की बताई जा रही है। यह बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी।

यूपी की है बस

यह घटना तनहुन जिले के आईना पहाड़ा में हुई है। नेपाल के सशस्त्र पुलिस बल आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण विद्यालय के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माधव पौडेल ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि 45 कर्मियों की एक टीम दुर्घटना स्थल पर पहुंच चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोरखपुर से यात्रियों को लेकर यह बस नेपाल गई थी। तनहुन जिले के एसपी बीरेंद्र शाही ने हादसे को लेकर जानकारी दी। बस का नंबर यूपी एफटी 7623 बताया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण जिस नदी में बस गिरी है, वह भी उफान पर है। बस में 40 लोग सवार थे, जिनमें से कुछ को रेस्क्यू किया गया। लेकिन कई लोग अब भी लापता हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के रिलीफ कमिश्नर ने कहा कि नेपाल में हुई घटना के संबंध में पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि बस में सवार लोग कहां के थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 10 यात्री अभी भी लापता हैं। राहत बचाव की टीम उनकी तलाश कर रही है। इस हादसे में नेपाल का MI 17 हेलिकॉप्टर भी घटनास्थल पर पहुंचा है और राहत बचाव कार्य जारी है। बता दें कि नेपाल में सड़कों की स्थिति अच्छी नहीं है। इसकी वजह से कई दुर्घटनाएं होती रहती हैं। वहां पर सड़क दुर्घटनाएं होना आम बात है। कई बार सड़क दुर्घटनाओं का कारण ड्राइवर का लापरवाही से गाड़ी चलाना भी होता है।

भारतीय दूतावास सक्रिय

इस बीच नेपाल में भारतीय दूतावास राहत एवं बचाव कार्य में स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहा है। दूतावास ने आपातकालीन राहत नंबर: +977-9851107021 भी जारी किया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles