बरेली में महिलाओं को मारने वाला साइको किलर गिरफ्तार,ऐसे देता था अपराध को अंजाम

बरेली में महिलाओं को मारने वाला साइको किलर गिरफ्तार,ऐसे देता था अपराध को अंजाम
1 / 100

बरेली : उत्तरप्रदेश से एक बड़ी और हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है जहां पुलिस ने एक सीरियल किलर को गिरफ्तार कर कामयाबी हासिल की है। दरअसल, ये सीरियल किलर खेत में काम करने वाली औरतों को अपना निशाना बनाता और फिर बाद में उन्हें जान से मारकर गहने लूट लेता था। इस सीरियल किलर की तलाश पुलिस काफी समय से कर रही थी। बता दें कि इस किलर ने कुल 9 महिलाओं को मौत के घाट उतारा है। इतना ही नहीं ये किलर एक ही अंदाज में महिलाओं को मारता था।

महिलाओं से करता था सेक्स की डिमांड

बता दें कि बरेली का यह सीरियल किलर सीधे जाकर खेत में अकेली काम कर रही महिलाओं से सेक्स के लिए पूछता था और जब महिलाएं सेक्स के लिए मना कर देती थी तो उसकी हत्या कर देता था। इस सीरियल किलर के मर्डर पैटर्न को देखते हुए बरेली पुलिस की एक टीम महाराष्ट्र गई और वहां पर इसे लेकर स्टडी किया। सीरियल किलर तक पहुंचने के लिए पुलिस ने डेढ़ लाख मोबाइल नंबरों के डेटा को खंगाला। तब जाकर आरोपी की पहचान हो सकी। जिसके बाद पुलिस खुद किसान बनकर इलाके में छानबीन करती रही। आखिरकार पुलिस के हाथ सीरियल किलर लगा। आरोपी की पहचान कुलदीप के रूप में की गई है। कुलदीप नवाबगंज थाना क्षेत्र के बाकरगंज गांव का रहने वाला है।

साड़ी या दुपट्टे से गला दबाकर करता था हत्या

साइको किलर कुलदीप ने सभी वारदात गन्ने के खेत में ही की हैं। वह हमेशा खेत में काम कर रही या वहां से गुजर रही अकेली महिलाओं को निशाना बनाता था। महिलाओं से बात करने में वह कुशल था। कोई भी महिला अकेले दिखने पर वह उसके पीछे लग जाता था और अच्छी बातें करके प्रभावित करने की कोशिश करता था। बातचीत के दौरान ही वह महिला से शारीरिक संबंध बनाने की पेशकश कर देता था। इस पर महिला भड़क जाती थी और वह हमला कर देता था। फिर उसके दुपट्टे या फिर साड़ी का ही फंदा बनाकर गला कसकर हत्या कर देता था। सभी हत्याएं उसने एक ही पैटर्न पर अंजाम दी हैं। हत्या के बाद वह निशानी के तौर पर हर महिला का कुछ न कुछ सामान अपने साथ भी ले जाता था, जो पुलिस ने बरामद किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *