विजयपुर। महाराष्ट्र के जल संरक्षण मंत्री संजय राठौड़ ने बुधवार को कहा कि आलमट्टी जलाशय की ऊंचाई बढ़ाने के मुद्दे पर अंतिम निर्णय समग्र चर्चा के बाद ही लिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि ऊंचाई बढ़ाने से कोई समस्या नहीं होती है, तो यह अच्छी बात है, लेकिन यह निर्णय राज्य सरकार द्वारा विचार-विमर्श के बाद ही लिया जाएगा।
कार्यक्रम में पत्रकारों से की बातचीत
संजय राठौड़ तिकोटा तालुक के सोमदेवरहट्टी तांडा में एक कार्यक्रम में भाग ले रहे थे, जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बयान दिया। उन्होंने यह प्रतिक्रिया महाराष्ट्र सरकार द्वारा आलमट्टी जलाशय की ऊंचाई बढ़ाने के फैसले का विरोध किए जाने पर दी।
कैबिनेट स्तर पर हुई चर्चा, तकनीकी पहलुओं पर विचार
राठौड़ ने बताया कि जलाशय की ऊंचाई को लेकर महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट स्तर पर चर्चा हो चुकी है। कुछ तकनीकी मुद्दे हैं, जिन पर राज्य के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री आपस में विचार करेंगे और उसी के आधार पर निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह महाराष्ट्र राज्य से जुड़ा हुआ गंभीर विषय है, इसलिए इस पर जल्दबाजी में नहीं, बल्कि विचार के बाद ही निर्णय होगा।