गुना। मध्यप्रदेश के गुना जिले के धरनावदा गांव में मंगलवार को एक बछड़े को बचाने के लिए कुएं में उतरे छह लोगों में से पांच की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। हादसे की वजह कुएं में मौजूद संदिग्ध जहरीली गैस बताई जा रही है।
बछड़े को बचाने उतरे थे लोग, तीन की मौके पर मौत
गुना कलेक्टर किशोर कन्याल ने जानकारी दी कि यह घटना मंगलवार सुबह लगभग 11 बजे हुई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, एक बछड़े को बचाने के लिए छह लोग कुएं में उतरे थे। इनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उन्हें गुना जिला अस्पताल ले जाया गया। एक व्यक्ति सुरक्षित बाहर निकल आया।
प्रारंभिक वजह: कार्बन मोनोऑक्साइड गैस
कलेक्टर किशोर कन्याल के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह हादसा कुएं में मौजूद कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी जहरीली गैस की वजह से हुआ है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके।

बचाव अभियान में CISF, SDERF की टीमें जुटीं
कलेक्टर ने बताया कि कुएं में करीब 12 फीट पानी भरा हुआ था, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन में कठिनाइयाँ आईं। बचाव कार्य के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), राज्य आपदा आपातकालीन मोचन बल (SDERF) और अन्य एजेंसियों की टीमें मौके पर पहुंचीं और संयुक्त अभियान चलाया।