Punjab Ambedkar Statue Vandalism: अमृतसर में बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने का मामला गरमाया, फगवाड़ा में भी विरोध प्रदर्शन
Mobilenews चंडीगढ़: पंजाब में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर हुई तोड़फोड़ के बाद राज्य में तनाव बढ़ गया है। इस घटना के खिलाफ दलित संगठनों ने अमृतसर समेत कई जगहों पर प्रदर्शन किया। बीजेपी ने इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी और इसके संयोजक अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लिया है। पंजाब में वर्तमान में आम आदमी पार्टी की सरकार है।
क्या हुआ था?
गणतंत्र दिवस के दिन अमृतसर में एक युवक ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया। युवक फूल चढ़ाने के लिए लगाई गई सीढ़ी पर चढ़ गया और हथौड़े से प्रतिमा पर कुल आठ वार किए। इसके बाद उसने प्रतिमा के पास संविधान की किताब पर आग लगा दी। यह घटना थाना कोतवाली से महज 150 कदम की दूरी पर हुई।
दिल्ली में बीजेपी का प्रदर्शन
इस घटना के विरोध में दिल्ली बीजेपी ने आम आदमी पार्टी और पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, सांसद योगेंद्र चंदोलिया और राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम ने किया।
सीएम भगवंत मान का बयान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने प्रशासन को मामले की गहन जांच के निर्देश दिए हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही।
मायावती और कांग्रेस का हमला
बीएसपी प्रमुख मायावती ने घटना की निंदा करते हुए पंजाब सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी, डॉ. अंबेडकर के नाम का इस्तेमाल करके जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रही हैं। कांग्रेस ने भी राज्य की भगवंत मान सरकार पर सवाल उठाए हैं।

दलित समाज का विरोध प्रदर्शन
घटना के विरोध में पंजाब के दलित संगठनों और साधु-संतों ने अमृतसर में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
आरोपी की पहचान और कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान धर्मकोट के आकाश सिंह के रूप में हुई है।