-2 C
Innichen
Sunday, February 16, 2025

महाकुंभ में भगदड़ से बड़ा हादसा, 14 श्रद्धालुओं की मौत, 50 से अधिक घायल

सीएम योगी ने की संयम बरतने की अपील, आज 8-10 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान का अनुमान

प्रयागराज: प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। बुधवार रात करीब 1:30 बजे संगम तट पर भगदड़ मचने से 14 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। हालांकि, प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

कैसे हुआ हादसा?

सूत्रों के मुताबिक, अमृत स्नान के कारण कई पीपा पुल बंद थे, जिससे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ संगम तट की ओर बढ़ने लगी। इसी दौरान बैरिकेड्स टूट गए और कुछ श्रद्धालु गिर पड़े, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। संगम नोज पर एंट्री और एग्जिट के रास्ते अलग-अलग नहीं थे, जिससे लोगों को निकलने का मौका नहीं मिला और वे एक-दूसरे पर गिरते गए।

सीएम योगी की अपील

हादसे के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से संयम बरतने की अपील की। उन्होंने कहा कि गंगा हर जगह पवित्र है, इसलिए श्रद्धालु संगम पर ही स्नान करने की न सोचें। उन्होंने प्रशासन को पूरी सतर्कता बरतने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

राहुल गांधी ने साधा निशाना

इस हादसे पर राजनीति भी तेज हो गई है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सरकार पर बदइंतजामी और वीआईपी कल्चर का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार की नाकामी के कारण भगदड़ मची और इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालु हताहत हुए।

NSG कमांडो ने संभाला मोर्चा

हादसे के तुरंत बाद 70 से ज्यादा एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंचीं और घायलों को अस्पताल भेजा गया। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए NSG कमांडो को तैनात किया गया है और संगम नोज इलाके में आम लोगों की एंट्री फिलहाल रोक दी गई है। प्रशासन ने प्रयागराज से सटे जिलों में भी श्रद्धालुओं को रोकने का फैसला किया है।

आज 8-10 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान का अनुमान

महाकुंभ में आज मौनी अमावस्या का स्नान हो रहा है, जिसे बेहद शुभ माना जाता है। प्रशासन के मुताबिक, संगम समेत 44 घाटों पर देर रात तक 8-10 करोड़ श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने का अनुमान है। कल लगभग 5.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने कुंभ स्नान किया था, जिससे आज भीड़ और बढ़ने की संभावना है।

👉 प्रशासन अलर्ट पर है और श्रद्धालुओं से धैर्य बनाए रखने की अपील की जा रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles