बाबा रामदेव मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, पोकरण रेलवे स्टेशन पर मिला पत्र

Baba Ramdev's temple threatened with bomb blast, letter found at Pokhran railway station

राजस्थान के जैसलमेर जिले के रामदेवरा कस्बे में स्थित भगवान श्रीकृष्ण के कलियुगी अवतार कहे जाने वाले लोक देवता बाबा रामदेव के मंदिर को बम से उड़ाने की साजिश भरा पत्र मिलने से सनसनी फैल गई। इन दिनों लोक देवता बाबा रामदेव का मेला अपने पूरे परवान पर है। इस मेले में रोजाना लाखों की तादाद में श्रद्धालु देश व प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन के लिए रामदेवरा पहुंच रहे हैं। इसी बीच जैसलमेर के पोकरण रेलवे स्टेशन पर बाबा रामदेव के मंदिर को उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पोकरण रेलवे स्टेशन पर जीआरपी के हेड कांस्टेबल को यह पत्र मिला है। इस पत्र से पुलिस प्रशासन को अगवत करा दिया गया है। पत्र मिलने के बाद हेड कांस्टेबल ने अपने उच्चाधिकारियों, पुलिस और जिला प्रशासन को इसकी जानकारी दी। जबकि आपका सेवक के नाम से लिखे इस पत्र में लोक देवता बाबा रामदेव को चढ़ाए जाने वाले घोड़ों में बम छुपाकर ब्लास्ट करने की बात लिखी है। पत्र में आगे लिखा है कि आतंकी कपड़े के घोड़े में बम रखकर मंदिर को उड़ा सकते हैं। साथ ही मंदिर परिसर में चढ़ावे के लिए आने वाले घोड़ों की जांच व मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की तलाशी लेकर ही उन्हें प्रवेश दें, ताकि निर्दोष लोगों की जान बचाई जा सके। रेलवे स्टेशन से इस पत्र के मिलने की सूचना के बाद पुलिस व जिला प्रशासन के साथ-साथ सभी सुरक्षा व खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट मोड पर आ गई हैं। साथ ही एहतियात के तौर पर पोकरण रेलवे स्टेशन समेत रामदेवरा कस्बे और बाबा रामदेव के समाधि स्थल परिसर की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। इसके अलावा वहां बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। इतना ही नहीं बाबा रामदेव मंदिर परिसर को भी एहतियात के तौर पर खाली कराया गया है। साथ ही मंदिर परिसर में रखे कपड़े के घोड़ों को भी मंदिर परिसर से बाहर ले जाया गया है। एटीएस और बम निरोधक दस्ते को भी सूचना देकर रामदेवरा बुलाया गया है। इसके साथ-साथ रामदेवरा दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं की भी जांच की जा रही है। पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां पोकरण रेलवे स्टेशन समेत अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *