बहराइच। सोशल मीडिया पर जरवल के नायरा पेट्रोल पंप पर एक शेर के चहल कदमी करने का वीडियो शरारती तत्वों में वायरल कर दिया। वीडियो पर नायरा पेट्रोल पंप जरवल कस्बा लिखा हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र के लोगों में क्षेत्र में शेर के आ जाने की असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
![](https://www.mobilenews.info/wp-content/uploads/2024/09/image-16.png)
वायरल वीडियो को कुछ लोग बलरामपुर, तो वहीं कुछ लोग गुजरात का बता रहे हैं। फिलहाल जरवल कस्बा के नायर पेट्रोल पंप पर शेर के चहल कदमी करने का वायरल वीडियो फेक वीडियो है। जरवल क्षेत्र में कहीं भी शेर नही है। वन क्षेत्राधिकारी कैसरगंज अभिषेक सिंह ने वायरल वीडियो को शरारती तत्वों द्वारा अफवाह फैलाने की कोशिश बताया है।