राजस्थान में कृष्ण भक्त एवं कवयित्री मीराबाई पर दिए बयान को लेकर घिरे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने माफी मांगी है। मेघवाल ने एक्स पर लिखा-मेरे किन्ही शब्दों से मां मीरा के प्रति भक्ति व श्रद्धा भाव रखने वाले श्रद्धालुओं के मन में किसी भी प्रकार से ठेस पहुँची है तो मैं खेद व्यक्त करते हुए माफ़ी मांगता हूं। साधना के शिखर पर विराजमान भक्त शिरोमणि मां मीरा के प्रति मेरे मन में अगाध श्रद्धा एव आस्था है। मेरे किन्ही शब्दों से माँ मीरा के प्रति भक्ति व श्रद्धा भाव रखने वाले श्रद्धालुओं के मन में किसी भी प्रकार से ठेस पहुँची है तो मैं खेद व्यक्त करते हुए माफ़ी मांगता हूं।
राजस्थान के सीकर जिले में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में भक्त शिरोमणी मीराबाई के जीवन पर दिए गए बयान के बाद विवादों में घिरे केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने गुरुवार रात अपना पक्ष रखा। मेघवाल ने सोशल मीडिया पर वीडियो संदेश जारी कर मीराबाई के प्रति अपनी गहरी श्रद्धा और भक्ति व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि मीराबाई ने जनमानस में भक्ति भाव का संचार किया है और उनका जीवन भी मीरा से प्रेरित रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यदि उनके किसी शब्द से मीराबाई के भक्तों की भावनाएं आहत हुई हैं तो वह खेद व्यक्त करते हुए माफी मांगते हैं।
गौरतलब है कि 23 दिसंबर को सीकर में एक धार्मिक आयोजन के दौरान दिए गए उनके बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इस वीडियो को लेकर कांग्रेस नेताओं सहित कई लोगों ने उनकी कड़ी आलोचना की। विवाद को बढ़ता देख मेघवाल ने माफी का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
मेघवाल कई बार मीरा के भजन गाते हुए देखे गए
मेघवाल ने कहा कि भारतीय भक्ति परंपरा में मां मीरा का स्थान भक्त शिरोमणी का रहा है। मां मीरा ने कृष्ण भक्ति के माध्यम से सम्पूर्ण देश में जनमानस के बीच भक्ति भाव का संचार किया। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल अपने भजनों के कारण भी अलग पहचान रखते हैं। वे व कई मंचों पर राम, कबीर और मीरा के भजन गाते हुए देखे गए हैं।