नई दिल्ली। अहमदाबाद में हुए भयावह विमान हादसे के बाद टाटा ग्रुप ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने कहा कि प्रत्येक मृतक के परिवार को 1-1 करोड़ रुपये की सहायता दी जाएगी और घायलों का इलाज कंपनी वहन करेगी। साथ ही, अहमदाबाद में बीजे मेडिकल कॉलेज हॉस्टल बिल्डिंग के निर्माण में भी टाटा ग्रुप सहयोग करेगा।
हादसे में अब तक 204 लोगों की मौत की पुष्टि
अहमदाबाद के मेघानी नगर में एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 लंदन जा रही थी, जो उड़ान भरने के दो मिनट बाद क्रैश हो गई। हादसे में अब तक 204 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर के अनुसार, कई शव इतनी बुरी तरह झुलस गए हैं कि पहचान कर पाना मुश्किल है। गुजरात सरकार ने परिजनों से डीएनए सैंपल देने की अपील की है ताकि मृतकों की पहचान सुनिश्चित की जा सके।
उड़ान संचालन बहाल, हेल्पलाइन नंबर जारी
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अनुसार, हादसे के बाद बंद किया गया अहमदाबाद एयरपोर्ट का उड़ान संचालन दोबारा शुरू कर दिया गया है। एयर इंडिया ने यात्रियों के परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर 18005691444 जारी किया है। घायल यात्रियों को अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया गहरा दुख
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, “यह एक हृदय विदारक आपदा है। मेरी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिजनों के साथ हैं।”
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, “अहमदाबाद में हुई त्रासदी ने हमें स्तब्ध कर दिया है। यह एक दिल दहला देने वाली घटना है। मेरी संवेदनाएं सभी प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मैं लगातार मंत्रियों और अधिकारियों के संपर्क में हूं और राहत कार्य तेजी से चल रहा है।”
एनडीआरएफ और अन्य राहत एजेंसियां घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं।