28.6 C
Bengaluru
Tuesday, July 8, 2025

Mobile News

spot_img

जसोल, ब्रह्मधाम आसोतरा, खेड़ रणछोड़राय तीर्थ सहित धार्मिक स्थलों पर दिनभर रही भीड़

पूर्णिमा पर शक्तिपीठ स्थलों व मंदिरों में दर्शन-पूजन, श्रद्धालुओं की रही भीड़

बालोतरा : ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा पर गुरुवार को शक्तिपीठ स्थलों व मंदिरों में श्रद्धालुओं की रमणीयता बनी रही। सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालु पहुंचकर दर्शन कर विशेष पूजा अर्चना में लीन हो गए। नगर, क्षेत्र व आसपास के गांवों सहित ग्रामीण अंचलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।

प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़

इस दिन जसोल स्थित माता राणी भटियाणी मंदिर, ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा, जैन तीर्थ खेड़, खेड़ रणछोड़राय मंदिर, नागणा स्थित नागणेचाजी माताजी मंदिर, सामलाजी आशापुर माताजी मंदिर सहित अन्य देवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। सुबह से ही श्रद्धालु शक्तिपीठ स्थलों पर पहुंचकर दर्शन-पूजन कर सुख-शांति की कामना करते रहे।

ब्रह्मधाम तीर्थ में धार्मिक आयोजन और चातुर्मास घोषणा

बुधवार को ही आसोतरा स्थित माता पूर्णिमा कार्यक्रम को लेकर श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया था। गुरुवार को सुबह से ही ब्रह्मधाम तीर्थ में श्रद्धालुओं की कतारें लगी रहीं। यहाँ रामायण पाठ, भजन-कीर्तन, प्रवचन व गुरु दर्शन सहित विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

ब्रह्मधाम तीर्थ के धर्मसभा स्थल पर गुरु महाराज तुलछाराम महाराज के 45वें चातुर्मास प्रवास को लेकर आयोजन हुआ। देश-दुनिया से आए जैन धर्मालंबियों ने मंदिर पहुंचकर गुरु महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। गायधीपुरा तुलछाराम महाराज ने 45वां चातुर्मास प्रवास ब्रह्मधाम तीर्थ में करने की विधिवत घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने भक्तों को आशीर्वचन भी प्रदान किए। श्रद्धालुओं ने गुरु महाराज की चरण वंदना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

अन्य मंदिरों में भी रही धार्मिक हलचल

गुरुवार को श्रद्धालुओं ने आयोजकों की उपस्थिति में गुरु महाराज तुलछाराम का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसी तरह बालोतरा के मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भारी आवक रही। मंदिरों में दर्शनों का क्रम दिनभर चलता रहा। क्षेत्र के अन्य धार्मिक स्थलों पर भी श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन किए।

भजन-कीर्तन और दर्शन के कार्यक्रम

सामलाजी आशापुर माताजी मंदिर में भी दिनभर दर्शनार्थियों की आवाजाही रही। मंदिर में दिनभर भजन-कीर्तन के आयोजन होते रहे। गोविंदवाले खेड़ा में भी श्रद्धालुओं ने कागदूड़ी व गुरु महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस प्रकार नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं की दिनभर आवक बनी रही।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles