नई दिल्ली। एक तरफ अहमदाबाद में हुए भयावह विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया है, वहीं गुरुवार को दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से गाजियाबाद जा रही एक पैसेंजर ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रेन संख्या 64419 (NZM-GZB EMU) की एक बोगी शिवाजी ब्रिज स्टेशन के पास पटरी से उतर गई, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया।
शिवाजी ब्रिज के पास हादसा, कोई घायल नहीं
यह हादसा उस समय हुआ जब ट्रेन दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन से गाजियाबाद की ओर रवाना हो रही थी। उत्तर रेलवे के अनुसार, ट्रेन की चौथी बोगी पटरी से उतर गई। हालांकि, राहत की बात यह है कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है।
राहत कार्य जारी, रूट पर असर
हादसे के बाद दिल्ली-गाजियाबाद रूट अस्थायी रूप से बाधित हो गया। रेलवे अधिकारियों और राहत दल ने मौके पर पहुंचकर बोगी को वापस ट्रैक पर लाने का कार्य शुरू कर दिया है ताकि रूट को जल्द से जल्द क्लियर किया जा सके।
हादसे का वीडियो आया सामने
हादसे के तुरंत बाद का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ट्रेन की बोगी को पटरी से उतरा हुआ देखा जा सकता है। राहत और बचाव कार्य तेज़ी से जारी है और स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।