यलहंका स्पोर्ट्स क्लब की ओर से शूटिंग वालीबॉल टूनोमेंट का आयोजन तावरेकेरे स्थित आईजी वाटिका मैदान में किया गया जिसमें कुल 28 टीमों ने भाग लिया इसमें फाइनल में राममूर्ति नगर आर्जणा पटेल के बिच खेला गया जिसमें विजेता राममूर्ति नगर उपविजेता आजणा पटेल रही मैन ऑफ द सीरीज अब्बाराम सीरवी बेस्ट अटैकर माथुराम सीरवी, बेस्ट डिफेंडर करण पटेल बेस्ट सेंटर जीतू मैन ऑद द मैच विजय इमेजिंग प्लेयर किशोर बेस्ट उभरता खिलाड़ी पंकज रहा।
विजेता टीम को कप प्रदान कर स्वागत किया गया । अन्य बेस्ट खिलाड़ीयों को मोमेंटो द्वारा सम्मान किया गया । इस अवसर पर यलहंका स्पोर्ट्स क्लब की ओर से यलहंका बडेर के अध्यक्ष मोहनलाल सैणचा, कोषाध्यक्ष भुण्डाराम राठौड़, कदकट्टे बडेर के अध्यक्ष रूगाराम चोयल, सचिव हनुमान बर्फा सह सचिव भंवरलाल गेहलोत का माला साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर चौथाराम पंवार प्रतापमल पंवार, नेमाराम देवड़ा, रूगनाथराम पटेल दिनेश जैन, चिमनाराम सोलंकी बाबूलाल गेहलोत का सम्मान किया गया ।
राममूर्ति नगर ने जीता खिताब
यलहंका स्पोट्र्स क्लब ए. टीम के कप्तान मुलाराम पंवार बी. टीम के कप्तान अमराराम पंवार, सी. टीम के कप्तान किशन पटेल, डी. टीम के कप्तान दिनेश जैन मौजूद रहे। मुलाराम पंवार ने बताया की यलहंका स्पोर्ट्स क्लब के सभी खिलाड़ीयों ने तन मन धन से सहयोग देकर टूनोमेंट आयोजन को सफल बनाया । और उन्होनें कहा की कार्यक्रम बिना वाद विवाद शानदार सम्पन्न हुआ । सभी खिलाड़ीयों ने बेहतर प्रदर्शन किया। सभी खिलाड़ीयो को धन्यवाद ज्ञापित किया । टूनोमेंट में खिलाड़ीयों के लिए खाने पिने व खेल समन्धित हर विषयों में बेहतरीन तरीके से व्यवस्था की गई। इस कार्यक्रम में आयोजकों का माला साफा द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन सुंकदकट्टे वडेर के सह-सचिव भंवरलाल गेहलोत ने किया ।