-2 C
Innichen
Friday, December 13, 2024

स्वामी देवानंद सरस्वती महाराज का चातुर्मास सम्पन्न

स्थित राजपुरोहित ट्रस्ट द्वारा सरस्वती महाराज का चातुर्मास 27 सितम्बर को धूमधाम से सम्पन्न हुआ। गत 7 जुलाई से प्रारंभ हुए चातुर्मास में प्रतिदिन सुबह आशीर्वाद प्राप्त किया। कथा रुद्राभिषेक, प्रवचन एवंलाभार्थी पूर्णाहुति पर यज्ञ का आयोजन एवं परिवार द्वारा सभी के लिए भोजन 26 सितम्बर को कथा पूर्णाहुति प्रसादी की व्यवस्था की गई हुई।

में संस्कार शिविर के माध्यम से सूरत, मुंबई, भाग्यनगर, बैंगलूरु, विजयवाडा आदि स्थानों से श्रद्धालुओ ने पहुँचकर स्वामीजी का राजपुरोहित ट्रस्ट के पदाधिकारी, जालोर के ट्रस्टी, पदाधिकारी भी सम्मिलित हुए। ट्रस्ट द्वारा आयोजन सम्मान किया गया। चातुर्मास के सियाणा, कोषाध्यक्ष भंवरसिंह दौरान हिंदू समाज के भिन्न-भिन्न बासड़ा धनजी, उपकोषाध्यक्ष संगठनों द्वारा स्वामीजी का स्वागत दशरथ सिंह साकरणा एवं ट्रस्ट के ट्रस्टी भीमराज साथु, भबूतमल संकरलाल वेरठ, नून, कालूराम धनजी गिरधारीलाल कालन्द्री, मगनलाल मनोरा आदि सभी किया गया।


चेन्नई। यहां समुद्र मुदली स्ट्रीट है। प्रत्येक रविवार को बाल गोपालों समापन कार्यक्रम में श्री विशेष समापन समारोह पर आलासान, ट्रस्ट द्वारा चने की प्रसिद्ध पुष्प माला हरिसिंह आयोजित दंडी स्वामी देवानंदजी संस्कार बीज बोए। चातुर्मास में ट्रस्टीगण एवं श्री आत्मानंद धाम द्वारा स्वागत किया गया एवं ट्रस्ट के मुदतरासली, भोनसिंह बासड़ा, मैनेजिंग ट्रस्टी हरिशंकर रेवतड़ा, उप चेयरमैन हंसराज कैलाश नगर, में सहयोग करने वालों का भी उप मैनेजिंग ट्रस्टी करणराज समाज के बंधुगण मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles