राजस्थान: कोटा से एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है। एक सरकारी अधिकारी पति ने रिटायरमेंट से 3 साल पहले अपनी बीमार पत्नी की देखभाल के लिए वीआरएस ले लिया लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था। वीआरएस लेने के दिन एक पार्टी आयोजित की गई जिसमें बीमार पत्नी भी मौजूद थी और उन्होंने भी पति को माला पहनाकर जीवन के नए चरण में प्रवेश करने के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम अभी चल ही रहा था कि पत्नी को चक्कर आ गया और वह गिर गईं। वहां मौजूद परिजन उन्हें लेकर अस्पताल भागे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना ने सभी को हैरान किया कि जिस पत्नी की देखभाल के लिए पति ने वीआरएस लिया वह पत्नी ही अब इस दुनिया में नहीं रही।
गंभीर बीमारी से जूझ रही थी पत्नी
घटना कोटा के दादाबाड़ी इलाके की है। कोटा के दादाबाड़ी क्षेत्र निवासी देवेन्द्र कुमार सेंट्रल वेयरहाउस में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। उनकी पत्नी को दिल की बीमारी थी और वह लंबे समय से इस बीमारी से जूझ रही थीं। पति देवेन्द्र 3 साल बाद रिटायर होने वाले थे। लेकिन पत्नी की देखभाल के लिए देवेंद्र ने रिटायरमेंट से 3 साल पहले वीआरएस ले लिया। इस मौके पर देवेंद्र के दोस्तों और रिश्तेदारों ने एक छोटी सी पार्टी का आयोजन किया था।
फूलमालाएं पहना रहे थे
पार्टी में रिश्तेदार और देवेन्द्र के कई दोस्त शामिल हुए थे। इस दौरान परिचित और रिश्तेदार देवेंद्र को फूलमालाएं पहना रहे थे और नई जिंदगी के लिए शुभकामनाएं दे रहे थे। इस बीच कई लोगों के आग्रह पर देवेन्द्र की पत्नी दीपिका ने भी देवेन्द्र को माला पहनाई। माला पहनने के कुछ देर बाद ही दीपिका को चक्कर आ गया और वह गिरकर बेहोश हो गईं।
पत्नी ने दुनिया को कहा अलविदा
वहां मौजूद परिजन उन्हें अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने दीपिका को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद न सिर्फ पार्टी के लोग बल्कि शहर के लोग भी सदमे में हैं क्योंकि पति ने अपनी पत्नी की सेवा के लिए वीआरएस लिया था। अब वह पत्नी ही उसे छोड़कर चली गई।