लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पर हंगामा
दिल्ली: सोमवार को लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश किया गया, जिसे अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरन रिजिजू ने प्रस्तुत किया। इस पर विपक्षी दलों, खासकर कांग्रेस, ने तीखा विरोध किया। वहीं, बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने विपक्ष और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
“खाता ना बही, जो वक्फ कहे वही सही”
अनुराग ठाकुर ने कहा कि वक्फ कानून में व्यापक सुधार की जरूरत है, क्योंकि यह भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है। उन्होंने कहा कि वक्फ की आड़ में देशभर में जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है, जहां पीड़ित को खुद साबित करना पड़ता है कि जमीन उसकी है, जबकि वक्फ को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं होती।
“कांग्रेस ने वक्फ को वोट बैंक का एटीएम बना दिया”
बीजेपी सांसद ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि वक्फ की संपत्तियों का उपयोग मुस्लिम समाज के कल्याण के लिए होना चाहिए था, लेकिन कांग्रेस ने इसे सिर्फ वोट बैंक की राजनीति के लिए इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि यह बिल कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति का अंत करने वाला है।

“क्या भगवान कृष्ण से पहले इस्लाम आ गया था?”
गुजरात के बेट द्वारका के दो द्वीपों पर वक्फ बोर्ड के दावे को लेकर अनुराग ठाकुर ने बड़ा सवाल उठाया – “क्या भगवान श्रीकृष्ण से पहले इस्लाम धर्म आ गया था?” उन्होंने कहा कि इतिहास से छेड़छाड़ नहीं होने दी जाएगी और वक्फ के दावों की पारदर्शी जांच जरूरी है।
“वक्फ संपत्तियों का हिसाब जरूरी”
ठाकुर ने कहा कि देश में 9 लाख एकड़ जमीन वक्फ बोर्ड के पास है, जिसकी अनुमानित आय 12,000 करोड़ रुपये सालाना होनी चाहिए थी, लेकिन यह 1.3 करोड़ तक सिमट गई। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का बेजा इस्तेमाल और घोटाले किए गए हैं।
“मोदी सरकार तुष्टिकरण की दुकानें बंद करेगी”
अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह कानून किसी धर्म के खिलाफ नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी और धार्मिक सामंतवाद के खिलाफ है। उन्होंने दो टूक कहा कि जब तक मोदी सरकार है, तुष्टिकरण की राजनीति नहीं चलेगी और देश में एक संविधान ही लागू रहेगा।