बेंगलुरु: बेंगलुरु के विजय नगर होसाहल्ली एक्सटेंशन स्थित अरिहंत ज्वैलरी के मालिक सुरेंद्र कुमार जैन के घर से 15.15 करोड़ रुपये मूल्य के गहनों और नकदी की चोरी का मामला सामने आया है। यह चोरी तब हुई जब सुरेंद्र और उनका परिवार 1 नवंबर को गुजरात यात्रा पर गए थे। आरोपी नेपाल मूल का नामराज है जो सुरेंद्र के घर में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम कर रहा था और सुरेंद्र ने उसे घर में रहने की भी सुविधा दी थी।
अरिहंत ज्वेलरी के मालिक के घर में बड़ी चोरी
सुरेंद्र की दुकान में कुल छह लोग काम करते हैं, जिनमें से एक नामराज नेपाल का रहने वाला था। आरोप है कि नामराज ने ही अपने मालिक के घर में इस चोरी को अंजाम दिया। सुरेंद्र कुमार जैन ने उसे काम और रहने के लिए घर दोनों ही दिया था, लेकिन इसी कर्मचारी ने उनके विश्वास को तोड़ते हुए इस घटना को अंजाम दिया।
रहने के लिए दिया घर
सुरेंद्र जैन ने नामराज को अपनी दुकान पर काम देने के साथ ही अपने घर में रहने की सुविधा भी दी थी। नामराज इसी दौरान घर के छोटे-मोटे काम भी करता था, जिससे उसे वह जगह भी पता चल गई जहां मालिक पैसे और गहने रखते थे। इस विश्वास के चलते ही उसे परिवार का सदस्य मानते हुए घर में भी रखा गया, लेकिन उसने इस विश्वास का गलत फायदा उठाया।
15 करोड़ की गहनों और नकदी की चोरी
1 नवंबर को सुरेंद्र जैन अपने परिवार के साथ गुजरात गए थे। इस मौके का फायदा उठाकर नामराज ने घर से 15 करोड़ के गहनों और नकदी की चोरी कर फरार हो गया। ये घटना 7 नवंबर को तब सामने आई, जब सुरेंद्र जैन वापस लौटे और घर की स्थिति देखी। नामराज ने इतनी बड़ी चोरी को अंजाम देकर वहां से भागने में कामयाबी हासिल की, जिससे परिवार स्तब्ध रह गया।
पुलिस ने दर्ज की शिकायत, आरोपी की तलाश जारी
घटना के बाद, कारोबारी सुरेंद्र कुमार जैन ने विजयनगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पश्चिम बेंगलुरु के डीसीपी एस. गिरीश और विजय नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली हैऔर आरोपी की तलाश में जुट गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पूरे शहर में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।