बेंगलूरू: ठाकुरवास प्रवासी संघ बेंगलूरू कर्नाटक के सदस्यों ने जोगरहल्ली स्थित आईजी धाम में प्रथम वार्षिक स्नेह मिलन समारोह बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया।
समारोह की शुरुआत आई माता के समक्ष दीप प्रज्वलन और आरती से हुई। संघ के अध्यक्ष श्री डायाराम प्रजापति ने बताया कि यह प्रथम स्नेह मिलन समारोह अत्यंत भव्य और सफल रहा। इस अवसर पर मांगीलाल चोयल, गोपाल सैणचा, थानाराम हाम्बड़, खंगारराम चोयल और रमेश सैणचा सहित अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
समारोह में बोलियों का आयोजन किया गया, जिसमें दानदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। दानदाताओं का मंच पर सम्मान भी किया गया। साथ ही, क्रिकेट और फुटबॉल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। छोटे बच्चों को भी प्रोत्साहन स्वरूप उपहार दिए गए।
कार्यक्रम के दौरान संघ की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। श्री डायाराम बेरा प्रजापति को पुनः अध्यक्ष चुना गया, जबकि उपाध्यक्ष के रूप में श्री ढगलराम गेहलोत और कोषाध्यक्ष के रूप में श्री खंगार राम मुलेवा को नियुक्त किया गया। सचिव केसाराम गेहलोत, उप कोषाध्यक्ष भंवरलाल मुलेवा, उप सचिव सुजाराम गांची, और मीडिया प्रभारी के रूप में प्रकाश परिहार को जिम्मेदारी सौंपी गई।
मंच संचालन करते हुए श्री डायाराम ने सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि स्नेह मिलन का उद्देश्य अपनी संस्कृति, संस्कार, और विरासत को जीवित रखते हुए जन्मभूमि और कर्मभूमि के प्रति अपनी आस्था को प्रकट करना है। उन्होंने सभी उपस्थित सदस्यों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रवासी बंधु उपस्थित रहे और आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।