-2 C
Innichen
Sunday, February 16, 2025

 तैमूर की नैनी को बनाया था बंधक, मांगे 1 करोड़ रुपए; सैफ अली खान के घर में चाकूबाज ने और क्या क्या किया?

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद लगातार नए तथ्य और ट्विस्ट सामने आ रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज से हमलावर की तस्वीर सार्वजनिक होने के बाद मीडिया रिपोर्ट से दावा कि गया कि वह देर रात करीब एक से दो बजे के बीच सीढ़ियों के रास्ते सैफ-करीना के घर पर दाखिल हुआ और उनके बेटे जेह को बंधक बनाकर एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। हालांकि, पुलिस ने इन रिपोर्टों का खारिज कर दिया है। मुंबई पुलिस के जॉइंट कमिश्नर सत्य नारायण चौधरी ने कहा कि यह चोरी की वारदात थी।

बीच-बचाव करने आए सैफ पर अटैक

पहले मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था बेटे को बंधक बनाने का जब एक्टर ने इसका विरोध किया तो हमलावर ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि अज्ञात शख्त सैफ के बांद्रा वेस्ट स्थित फ्लैट में घुसा। इसी दौरान सैफ-करीना के बच्चों की देखभाल करने वाली नैनी एलीयमा फिलिप उसे देखकर शोर मचाने लगी। इतने में सैफ भी जग गए और बीच-बचाव की कोशिश की। इतने में हमलावर ने सैफ पर अटैक कर दिया। दोनों केबीच हाथापाई के दावे भी किए जा रहे हैं। नैनी ने पुलिस को बताया कि हमलावर चाकू के साथ घर में घुसा और उन्हें धमकाने लगा। जब उन्होंने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने उन पर हमला कर दिया। इसके बाद उसने सैफ पर हमला कर दिया, जिसमें उन्हें गर्दन, हाथ और रीढ़ की हड्डी के पास गहरी चोटें आईं।

इब्राहिम ने ऑटो से पहुंचाया अस्पताल

यह वारदात गुरुवार तड़के बांद्रा वेस्ट के सतगुरु शरण अपार्टमेंट में दो बजे के करीब हुई। सैफ अपनी पत्नी करीना कपूर खान और बच्चों के साथ 12 मंजिला इमारत के चार फ्लोर में फैले अपार्टमेंट में रहते हैं।हमले के तुरंत बाद सैफ के सबसे बड़े बेटे इब्राहिम ने उन्हें ऑटो से मुंबई के लीलावती अस्पताल पहुंचाया। सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने बताया है कि सैफ की स्थिति अब स्थिर है और उन्हें दो दिनों में अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है। पुलिस ने हत्या और गंभीर चोट पहुंचाने के प्रयास के साथ डकैतीका मामला दर्ज किया है।

CCTV में कैद हुआ हमलावर

पुलिस के मुताबिक, हमलावर ने अपार्टमेंट के पास स्थित एक गली से होकर इमारत में प्रवेश किया। सीसीटीवी फुटेज में उसे सीढ़ियों से घर के अंदर जाते हुए देखा गया। वह सफेद टी-शर्ट, जींस और कंधे पर एक नारंगी गमछा डाले हुए था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि हमलावर अकेला था या उसके साथ कोई और भी शामिल था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles