-2 C
Innichen
Thursday, March 13, 2025

ग्वालियर में सनसनीखेज अपहरण: मां की आंखों में मिर्ची झोंक बदमाशों ने छीन लिया 6 साल का मासूम

ग्वालियर : एमपी के ग्वालियर में दिनदहाड़े 6 साल के मासूम बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रही मां की आंखों में मिर्ची झोंकर बाइक सवार दो बदमाशो ने अपहरण कर लिया। बच्चे के अपहरण की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। बच्चे के पिता गुड़ शक्कर कारोबारी है। घटना का पता चलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। फरार बदमाशों पर आईजी ने 30 हजार का इनाम घोषित किया है। वहीं पुलिस ने नाकाबंदी कर बदमाशों की धर पकड़ शुरू कर दी है।

कैसे हुआ अपहरण?


दरअसल मुरार थाना क्षेत्र के सीपी कॉलोनी में रहने वाले राहुल गुप्ता गुड़ शक्कर के कारोबारी है। सदर बाजार में उनकी दुकान है। आज सुबह कारोबारी की पत्नी आरती गुप्ता अपने 6 साल के बेटे शिवाय गुप्ता को स्कूल छोड़ने के लिए घर से बाहर निकली थी और स्कूल की गाड़ी का आने का इंतजार कर रही थी। तभी बाइक सवार दो बदमाश वहां पहुंचे एक बदमाश बाइक को स्टार्ट कर बैठा रहा और दूसरा बदमाश उनके पास उतर कर पहुंचा। तभी उसने उनकी आंखों में मिर्ची झोंक दी और बच्चे को छुड़ाकर बाइक पर बिठाया और फरार हो गए। सुबह सुबह दिनदहाड़े अपहरण की वारदात से हंगामा मच गया। कॉलोनी की लोग और व्यापारी इकट्ठा हो गए।

CCTV में कैद हुई वारदात

घटना का पता चलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंलागे तो वारदात नजर आई। तत्काल पुलिस ने बदमाशों की धर पकड़ के लिए चारों तरफ नाकाबंदी कर दी है और अलग-अलग टीम लगाकर बदमाशों की घेराबंदी करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। इस घटना को लेकर आईजी अरविंद सक्सेना ने बदमाशो पर 30 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है।

गुस्साए व्यापारियों ने पुलिस को दी चेतावनी

इस घटना के बाद से क्षेत्रवासियों के साथ-साथ व्यापारियों में भी आक्रोश है और उन्होंने आज मुरार क्षेत्र की सभी दुकानो को बंद रखने ऐलान किया है वही पुलिस पर सवाल खड़े करते हुए चेतावनी दी है कि अगर पुलिस जल्द से जल्द आरोपियो को नहीं पकड़ती तो सभी व्यापारी मिलकर उग्र आंदोलन करेंगे। फिलहाल पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी के लिए आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरे और बदमाशो के भागने वाले रूटों पर लगे कैमरे को खांगाल कर बदमाशों का पीछा करना शुरू कर दिया है।

IG ने किया इनाम का ऐलान

ग्वालियर रेंज के आईजी अरविंद सक्सेना ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए ₹30,000 का इनाम घोषित किया है। पुलिस ने आसपास के जिलों और राज्यों की सीमाओं पर भी अलर्ट जारी कर दिया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles