-2 C
Innichen
Saturday, March 15, 2025

AC का शीशा तोड़ ट्रेन में घुसे श्रद्धालु, गेट से सीट तक खचाखच भीड़

नतीजा ये हुआ कि मधुबनी स्टेशन पर नहीं चढ़ पाए श्रद्धालुओं ने स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन पर पथराव कर दिया, जिसकी वजह से 12561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के M1 से लेकर B5 और A1 एसी बोगी का शीशा फूट गया।

ट्रेन के एसी बोगी में जयनगर से यात्रा कर रहे यात्री काफी सहमे नजर आए। यात्री पथराव के बाद पत्थर दिखा रहे थे। पूरे स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ था। रेल पुलिस भीड़ के आगे बौनी साबित हो रही थी। समस्तीपुर स्टेशन पर एसी बोगी की खिड़की से काफी संख्या में श्रद्धालु चढ़ रहे थे। ऐसा लग रहा था कि मानो जनरल बोगी में चढ़ रहे हों।

लोगों ने ट्रेन पर किया पथराव

बता दें कि माघ पूर्णिमा में प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान करने के लिए काफी संख्या में मिथिलांचल के श्रद्धालुओं की भीड़ मधुबनी, दरभंगा और समस्तीपुर स्टेशन पर उमड़ पड़ी। नतीजा ये हुआ कि मधुबनी 12561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में नहीं चढ़ पाने की वजह से लोगों ने ट्रेन पर पथराव शुरू कर दिया। इस पथराव में कुछ यात्रियों के घायल होने की भी जानकारी मिली है। ट्रेन समस्तीपुर से लगभग एक घंटे की देरी से खुली। लोग ट्रेन के गेट पर लटककर सफर करने की कोशिश कर रहे थे। पार्सल वैन भी श्रद्धालुओं से भर गया था।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

एसी कोच में तोड़फोड़ करने का वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि किस तरह से एसी कोच के शीशे को तोड़ा गया है। बता दें कि माघ पूर्णिमा में इस बार श्रद्धालु संगम स्थल प्रयागराज में स्नान करना चाह रहे हैं। इसी सपने को संजोए क्या वृद्ध, क्या युवा, क्या महिलाएं, सभी प्रयागराज की ओर रुख कर रहे हैं।

जयनगर से नई दिल्ली जाने वाली 12561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस जब मधुबनी स्टेशन पहुंची तो ट्रेन पहले से खचाखच भरी हुई थी। फिर क्या था, ट्रेन में न चढ़ पाने वाले यात्री और श्रद्धालुओं का सब्र का बांध टूट गया और ट्रेन में तोड़फोड़ करने लगे। इस बीच एसी कोच के बाहर से शीशा तोड़ने वालों का एहसास होते ही ट्रेन में सवार एक यात्री ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। जिसमें स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच की खिड़की का शीशा तोड़ने का दर्दनाक मंजर कैद हो गया।

कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला

इसी तरह ट्रेन के बाहर से एसी कोच का शीशा तोड़ने का भी वीडियो किसी यात्री ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। रेलवे पुलिस अब इस वीडियो के आधार पर ट्रेन का शीशा तोड़ने वाले उपद्रवियों की पहचान करने में जुट गई है। हालांकि स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन जब समस्तीपुर पहुंची तब किसी तरह एसी कोच के गेट को आरपीएफ ने खुलवाकर रिजर्वेशन वाले यात्रियों को बारी-बारी से चढ़ाने का प्रयास किया। इस बीच एसी कोच के गेट को पीटने वाले कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया।

बहरहाल, रेलवे ने स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पर पथराव के बाद मंडल के कई स्टेशनों से कानपुर के लिए कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है लेकिन ये ट्रेनें भी श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ के आगे कम पड़ जाएंगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles