The accused reached court with pistol, प्रतापगढ़ के कच्ची बस्ती में रविवार रात को दो पक्षों के आपसी विवाद के दौरान एक युवक ने फायरिंग कर दी| घटना के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई| वहीं, सोमवार को आरोपी हाथों में पिस्टल लिए कोर्ट पहुंचा और जज के सामने सरेंडर करने की बात कही| साथ ही उसने कहा कि उसे पुलिस का खौफ सदा रहा है और उसकी जान को खतरा है|
प्रतापगढ़ : शहर के कच्ची बस्ती में रविवार रात को दो पक्षों के आपसी विवाद के दौरान एक युवक ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया| आरोपी सलमान ने मछली और मुर्गों के व्यापर को लेकर जारी विवाद के बीच अपने प्रतिद्वंदी व्यापारी के यहां फायरिंग की थी| उसके बाद से ही शहर कोतवाली पुलिस उसकी तलाश में जुट गई थी| पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की, लेकिन आरोपी किसी तरह से पुलिस के हाथों से बचकर निकल गया|
आरोपी को देख सदमे में आए जज : कोर्ट में जब पिस्टल के साथ आरोपी सरेंडर के लिए पंहुचा तो जज भी एक बार आरोपी को देखकर सदमे में आ गए थे| आरोपी के कोर्ट में सरेंडर का एक वीडियो भी अब वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी जज के सामने पिस्टल रख कर दोनों हाथ खड़े करके सरेंडर करने की बात कह रहा है| इस दौरान जज आरोपी को ये बोल रहे हैं कि वो कोर्ट में इस तरह जज के सामने पिस्टल लेकर कैसे आ सकता है| इस पर आरोपी ने कहा कि उससे गलती हो गई है| उसने बीती रात फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया है| अब उसे पुलिस का डर सता रहा है| ऐसे में वो कोर्ट में पिस्टल के साथ सरेंडर के लिए आया है|
Leave a Reply