Rajasthan LS Election Dates Live: प्रदेश की 25 सीटों के लिए चुनाव तिथि की घोषणा

Rajasthan LS Election Dates Live: प्रदेश की 25 सीटों के लिए चुनाव तिथि की घोषणा

राजस्थान में दो चरणों को लोकसभा के चुनाव होंगे। 19 अप्रैल को 12 सीट पर वोटिंग होगी। जबकि  26 अप्रैल को 13 सीट पर वोटिंग होगी।  श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा, टोंक-सवाई माधोपुर में 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। जबकि 26 अप्रैल को 13 सीट पर वोटिंग अजमेर, नागौर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा –बूंदी, झालावाड़-बारां।

15 लाख वोटर पहली बार करेंगे मतदान

राजस्थान में मतदाताओं की संख्या 5 करोड़ 32 लाख से अधिक हैं। जबकि 15 लाख 54 हजार से अधिक नए मतदाता शामिल किये गए हैं जो पहली बार मतदान करेंगे। इसके अलावा राजस्थान में दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या भी बढ़ी है। प्रदेश के सभी जिलों में निर्वाचन विभाग द्वारा गुरुवार को राज्य के 199 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की एकीकृत फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन किया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव- 2024 के लिए प्रदेश में कुल 5 करोड़ 32 लाख से अधिक मतदाता पंजीकृत हैं।

थर्ड जेंडर के 616 मतदाता पंजीकृत

200 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की प्रकाशित अंतिम मतदाता सूचियों में कुल 5,29,68,476 मतदाता हैं, इनमें से 2,74,75,971 पुरुष, 2,53,51,276 महिला एवं 1,41,229 सेवानियोजित मतदाता (Service voters) सम्मिलित हैं। उन्होंने बताया कि 18-19 साल के 15,54,604 नव मतदाता वर्ष 2023 में संपन्न विधानसभा आम चुनाव के बाद जोड़े गए हैं, जो आगामी चुनाव में पहली बार मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन सूचियों में थर्ड जेंडर के 616 मतदाता पंजीकृत हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *