Rajasthan Election 2023: चुनाव आयोग के ऐलान के बाद BJP ने जारी की पहली सूची, राज्यवर्धन समेत 41 नामों की

BJP Rajasthan First list: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विधानसभा चुनाव के लिए पहली सूची जारी कर दी है। बीजेपी ने कई सांसदों समेत 41 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। भाजपा ने राज्यवर्धन राठौड, बाबा बालकनाथ, किरोड़ी लाल मीण, दीया कुमारी, देव जी पटेल समेत कई सांसदों को टिकट दिया है।

मोदी सरकार में मंत्री रहे राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को झोटवाड़ा से टिकट दिया गया है। दिया कुमारी को विद्यानगर से उतारा गया है। बाबा बालकनाथ को तिजारा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। हंसराज मीणा को सपोतरा और किरोड़ी लाल मीणा को सवाई माधोपुर से टिकट दिया गया है।

उदयपुरवाटी से शुभकरण चौधरी को टिकट दिया गया है तो फतेहपुर से श्रवण चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है। लक्ष्मणगढ़ से सुभाष मेहरिया पर भरोसा जताया गया है। तांता रामगढ़ से गजानंद कुमावत को उम्मीदवार बनाया गया है। कोटपूतली से हंसराज पटेल गुर्जर को टिकट दिया गया है। दूदी (एसी सीट) से प्रेम चंद बैरवा को प्रत्याशी बनाया है। बस्सी (एसटी) सीट से रिटायर्ड आईएएस चंद्रमोहन मीणा  को टिकट दिया गया है।

इन सांसदों को मिला टिकट

बीजेपी ने सांसद दिया कुमारी को विद्याधरनगर, राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा, बीजेपी सांसद भगीरथ चौधरी, बीजेपी सांसद बालकनाथ, बीजेपी सांसद नरेंद्र कुमार, बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर को झोटवाड़ा से और बीजेपी सांसद देव जी पटेल की टिकट दिया है|

किसे कहां से मिला टिकट

बीजेपी ने राजस्थान के गंगानगर से जयदीप बिहाणी को, भादरा से संजीव बेनीवाल को, डूंगरपुर से ताराचंद सारस्वत को, सुजानगढ़ से संतोष मेघवाल को, झुंझुनूं से बब्लू चौधरी को, मंडावा से नरेंद्र कुमार को, नवलगढ़ से विक्रम सिंह जाखल को, उदयपुरवाटी से सुभकरण चौधरी को, फतेहपुर से श्रवण चौधरी, लक्ष्मणगढ़ से सुभाष मेहरिया को, दांता रामगढ़ से गजानंद कुमावत को टिकट दिया है|

इन नेताओं को यहां से मिला मौका

इसी तरह बीजेपी ने वैर (अजा) से बहादुर सिंह कोली को, हिण्डौन (अजा) से राजकुमारी जाटव को, सपोटरा से हंसराज मीणा को, बांदीकुई से भागचंद डाकरा को, लालसोट से रामबिलास मीणा को, बामनवास से राजेंन्द्र मीणा को, सवाई माधोपुर से डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा को, देवली- उनिअरा से विजय बैंसला को टिकट दिया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *