बालोतरा: श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा में 3 जनवरी को वार्षिक प्रेम सभा का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य समाज में प्रेम, भाईचारे और आपसी सहयोग को बढ़ावा देना है। गादीपति तुलसारामजी महाराज के सान्निध्य में इस कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालु भाग लेंगे।
प्रेम सभा की परंपरा और प्रसाद
श्रद्धालु गादीपति के चरण वंदन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। प्रसाद के रूप में उन्हें विशेष मेथी के लड्डू वितरित किए जाएंगे। यह प्रेम सभा वर्षों से क्षेत्र के सामाजिक और धार्मिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बनी हुई है।
तीर्थ दर्शन का महत्व
श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ, श्री ब्रह्माजी के भव्य मंदिर के कारण देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों में गिना जाता है। यहां हर वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं।
नेत्र रोग शिविर का आयोजन
1 और 2 जनवरी को राजपुरोहित समाज विकास न्यास द्वारा तीर्थ परिसर में नि:शुल्क नेत्र रोग जांच एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर समाजसेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
प्रेम सभा में श्रद्धालुओं का उत्साह
हर वर्ष इस सभा में भाग लेने वालों की संख्या बढ़ रही है। क्षेत्रभर से सैकड़ों संत और देश-प्रदेश के कोने-कोने से हजारों श्रद्धालु इस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। प्रेम सभा का माहौल किसी लघु कुंभ जैसा प्रतीत होगा।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य आपसी प्रेम और सामाजिक सहयोग को प्रोत्साहित करना है।