उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद पर रविवार को दोबारा सर्वेक्षण के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हिंसा में बदल गया। भीड़ ने पुलिस पर पथराव और आगजनी कर दी, जिसके बाद पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने और लाठीचार्ज करना पड़ा। इस घटना में 20 से अधिक पुलिसकर्मी और दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने किया सपा पर हमला
संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में हार के बाद पार्टी के नेता बौखला गए हैं और हिंसा की इस घटना के पीछे उनका हाथ है। आचार्य प्रमोद ने उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस से अपील की कि हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उनका कहना था कि जो लोग यहां उन्माद फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, उनके खिलाफ योगी आदित्यनाथ सरकार को सख्त कदम उठाना चाहिए। रविवार को हुई हिंसा में तीन युवकों की मौत हो चुकी है, जबकि पुलिसकर्मियों समेत दर्जनों लोग घायल हुए हैं। मुरादाबाद कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने हिंसा में तीन युवकों की मौत की पुष्टि की है। मृतकों में सरायतरीन के निवासी नोमान, हयातनगर के बिलाल, और कोट गर्वी के नईम शामिल हैं। परिजनों का दावा है कि मौतें पुलिस की गोलीबारी से हुई हैं, हालांकि कमिश्नर ने इससे इनकार किया है। उन्होंने कहा कि यह एक सुनियोजित साजिश थी, जिसमें महिलाओं और बच्चों को भी आगे किया गया। हिंसा के दौरान पुलिसकर्मी और अधिकारी भी गंभीर रूप से घायल हुए। सीओ अनुज चौधरी और एसपी के पीआरओ को गोली लगने की खबर है। स्थिति को काबू में लाने के लिए मुरादाबाद से अतिरिक्त पीएसी बल को संभल भेजा गया।
हिंसा के दौरान हुई आगजनी और फायरिंग
उपद्रवियों ने हिंसा के दौरान तीन कारों और आठ बाइकों को आग के हवाले कर दिया। नखासा तिराहा और हिंदूपुरा खेड़ा इलाकों में स्थिति बेकाबू हो गई। पुलिस पर जमकर पथराव और फायरिंग की गई, जिससे हालात और बिगड़ गए। जामा मस्जिद पर सर्वे को लेकर पहले भी तनाव था। रविवार को सर्वे टीम के पहुंचने के बाद हालात बेकाबू हो गए। पुलिस ने आरोप लगाया है कि यह पूरी घटना सुनियोजित साजिश का हिस्सा थी, जिसमें सर्वे टीम और पुलिस को टारगेट किया गया। हिंसा के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कई आरोपियों को हिरासत में लिया, जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।